20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रियल ‘मिर्जापुर’ की पायस पंडित बदलेंगी रील लाइफ वाली इमेज, AAP से राजनीति में एंट्री

Bhojpuri Films News In Hindi: पायस पंडित ने फिल्मी करियर के बाद राजनीति में एंट्री मारी है. उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर से ताल्लुक रखने वाली पायस पंडित इलाके के रील लाइफ वाले इमेज को बदलना चाहती हैं.

भोजपुरी फिल्मों के कलाकारों की राजनीति में एंट्री नई बात नहीं है. सुपरस्टार मनोज तिवारी, रवि किशन से लेकर दिनेश लाल यादव निरहुआ तक राजनीति का रूख कर चुके हैं. इसी कड़ी में नया नाम पायस पंडित का जुड़ गया है. पायस पंडित ने फिल्मी करियर के बाद राजनीति में एंट्री मारी है. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से ताल्लुक रखने वाली पायस पंडित इलाके के रील लाइफ वाली इमेज को बदलना चाहती हैं.

Also Read: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की SUV को बस ने मारी टक्कर, हादसे के बाद VIDEO वायरल
आप सांसद ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

पायस पंडित ने आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम लिया है. पायस पंडित को उत्तर प्रदेश के प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. साथ ही उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की इमेज को बदलने का जिम्मा भी दिया है. उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले पायस पंडित ने आम आदमी पार्टी में आने के फैसले पर खुशी जाहिर की है. पायस पंडित के मुताबिक वो कड़ी मेहनत से पार्टी को आगे ले जाएंगी.

Also Read: Yuva Diwas पर IAS टीना डाबी की दिल जीतने वाली पोस्ट, युवाओं को दिया स्वामी विवेकानंद का खास मैसेज
भोजपुरी, साउथ की फिल्मों में किया काम

अगर पायस पंडित के करियर की बात करें तो वो मूलरूप से यूपी के मिर्जापुर की रहने वाली हैं. पायस का कहना है कि मिर्जापुर को रील लाइफ में अगल तरीके से पेश किया गया है. वो मिर्जापुर की इमेज बदलना चाहती हैं. पायस कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वो भाबी जी घर पर हैं सीरियल और कई साउथ की फिल्मों में भी दिख चुकी हैं. देखना है उनका राजनीति में आने का फैसला कितना सही होता है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel