20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2026 ऑक्शन की चमक पड़ी फीकी, जानें कौन है खिलाड़ियों को बिकवाने वाली मल्लिका

Mallika Sagar IPL 2026 Auctioneer: आईपीएल 2026 ऑक्शन अबू धाबी में संपन्न हुआ जहां मल्लिका सागर ने लगातार चौथी बार नीलामी की जिम्मेदारी संभाली. कला जगत से खेल ऑक्शन तक पहुंची मल्लिका सागर का सफर प्रेरक है. इस ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ियों पर रिकॉर्ड बोली लगी और कई बड़े नाम टीमों में शामिल हुए.

Mallika Sagar IPL 2026 Auctioneer: आईपीएल 2026 (IPL 2026) का मिनीऑक्शन (Mini Auction) 16 दिसंबर को अबू धाबी में खत्म हुआ और इस बार भी नीलामी की कमान मल्लिका सागर (Mallika Sagar) के हाथों में रही. वह आईपीएल इतिहास की पहली महिला ऑक्शनर (First Women Auctioneer) हैं और लगातार चौथी बार इस बड़े मंच पर अपनी भूमिका निभाई. मल्लिका सागर अब केवल एक ऑक्शनर नहीं बल्कि भारतीय खेल नीलामी की पहचान बन चुकी हैं. कला की दुनिया से निकलकर कबड्डी लीग (Kabaddi League), विमेंस प्रीमियर लीग (Women Premier League) और फिर आईपीएल तक का उनका सफर प्रेरणादायक है. आईपीएल 2026 ऑक्शन में जहां फ्रेंचाइजियों ने करोड़ों रुपये खर्च किए वहीं कुछ फैसले हैरान करने वाले भी रहे. इस पूरे ऑक्शन की सबसे बड़ी कहानी मल्लिका सागर और युवा खिलाड़ियों पर बरसा भरोसा रहा.

मल्लिका सागर का शुरुआती जीवन और पढ़ाई

मल्लिका सागर का जन्म 1975 में मुंबई में हुआ. उन्होंने अमेरिका के ब्रिन मावर कॉलेज फिलाडेल्फिया से आर्ट हिस्ट्री की पढ़ाई की. युवावस्था में ही उन्हें नीलामी की दुनिया में दिलचस्पी हो गई. एक किताब पढ़ने के बाद उन्होंने तय किया कि वह ऑक्शनर बनेंगी. महज 26 साल की उम्र में वह न्यूयॉर्क में क्रिस्टीज की पहली भारतीय महिला ऑक्शनर बनीं. यहां उन्होंने आधुनिक और समकालीन भारतीय कला की नीलामी में खास पहचान बनाई. यह दौर उनके करियर की मजबूत नींव साबित हुआ.

कला जगत से खेल नीलामी तक का सफर

साल 2001 में मल्लिका सागर ने सोथबी लंदन में काम शुरू किया जहां उन्होंने भारतीय और दक्षिण एशियाई कला में विशेषज्ञता हासिल की. इसके बाद वह मुंबई लौटीं और पुंडोल आर्ट गैलरी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ काम किया. साल 2021 में उन्होंने खेल नीलामी की दुनिया में कदम रखा और प्रो कबड्डी लीग की पहली महिला ऑक्शनर बनीं. इसके बाद उन्हें विमेंस प्रीमियर लीग की पहली ऑक्शनर नियुक्त किया गया. आईपीएल 2022 ऑक्शन में वह स्टैंडबाय ऑक्शनर के रूप में मौजूद थीं. 2023 में जब अनुभवी ऑक्शनर ह्यू एडमीड्स अस्वस्थ हो गए तब मल्लिका सागर ने जिम्मेदारी संभालकर सभी का भरोसा जीत लिया.

आईपीएल 2026 ऑक्शन के बड़े आंकड़े

आईपीएल 2026 ऑक्शन में 10 टीमों ने कुल 215.45 करोड रुपये खर्च कर 77 खिलाड़ियों को खरीदा. इनमें 29 विदेशी खिलाड़ी शामिल रहे. ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड रुपये में खरीदा जो ऑक्शन की सबसे महंगी डील रही. इसके अलावा कई अनुभवी और युवा खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजियों ने खुलकर पैसा लगाया. इस ऑक्शन में टीमों की रणनीति साफ दिखी जहां भविष्य को ध्यान में रखकर बड़े फैसले किए गए.

अनकैप्ड खिलाड़ियों पर बरसा पैसा

आईपीएल 2026 ऑक्शन की सबसे चौंकाने वाली बात अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर लगी बड़ी बोली रही. चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को 14.20 करोड रुपये में खरीदा. यह आईपीएल इतिहास में अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली सबसे बड़ी रकम है. दिल्ली कैपिटल्स ने आकिब डार को 8.40 करोड रुपये में लिया जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगेश यादव को 5.20 करोड रुपये में खरीदा. अन्य बड़े सौदों में मथीशा पथिराना 18 करोड में केकेआर के साथ गए. लियम लिविंगस्टोन 13 करोड में सनराइजर्स हैदराबाद पहुंचे. मुस्ताफिजुर रहमान 9.20 करोड में केकेआर का हिस्सा बने. जोश इंग्लिस 8.60 करोड में लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़े. रवि बिश्नोई 7.20 करोड में राजस्थान रॉयल्स और वेंकटेश अय्यर 7 करोड में आरसीबी के साथ नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें-

RCB Squad 2026: वेंकटेश अय्यर से जैकब डफी तक, ऐसी दिख रही कोहली की बेंगलुरु टीम

IPL 2026: CSK ने अनकैप्ड कार्तिक और प्रशांत के साथ सरफराज पर जताया भरोसा, कुछ ऐसा है स्क्वाड

IND vs SA 4th T20: लखनऊ की पिच पर किसको मिलेगी मदद, कैसा है मौसम का मिजाज, जानें सबकुछ

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel