Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इसी कड़ी में भाजपा बिहार के सोशल मीडिया हैंडल से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर एक विवादित पोस्ट शेयर किया गया है. इस पोस्ट में तेजस्वी यादव को ‘लापता’ बताते हुए उन पर तंज कसा गया है.
भाजपा ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?
भाजपा बिहार की ओर से किए गए पोस्ट में लिखा गया है-
लापता की तलाश!
नाम: तेजस्वी यादव
पहचान: 9वीं फेल
पोस्ट में आगे यह भी दावा किया गया है कि तेजस्वी यादव को आखिरी बार ‘मीडिया से मुंह छिपाकर भागते हुए’ देखा गया था. भाजपा के इस पोस्ट को विपक्ष पर सीधा राजनीतिक हमला माना जा रहा है.
हार के बाद मीडिया के सामने कम नजर आए तेजस्वी
बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद से तेजस्वी यादव सार्वजनिक रूप से मीडिया के सामने कम नजर आए हैं. इसको लेकर पहले भी विपक्षी दलों की ओर से सवाल उठाए जाते रहे हैं. चुनावी हार के बाद राजद के भीतर भी असंतोष की चर्चाएं सामने आई थीं. इसी दौरान तेजस्वी यादव के परिवार में मतभेद की खबरें भी सुर्खियों में रहीं.
चर्चे में आई थीं रोहिणी आचार्य
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट कर पार्टी के भीतर के कुछ नेताओं पर सवाल उठाए थे. उन्होंने पार्टी और परिवार को छोड़ने की भी बात कही. उन्होंने एक्स पर लिखा कि- मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं… और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं. उन्होंने आगे लिखा कि संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था.
बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई पर भी विचार
चुनावी नतीजों के बाद तेजस्वी यादव ने हार की समीक्षा के लिए पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी की थी. इस बैठक में कई बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने पर विचार किया गया था. हालांकि, इसके कुछ ही समय बाद उनके विदेश यात्रा पर जाने की खबर सामने आई, जिससे भाजपा को हमला बोलने का नया मौका मिल गया. जबकि राजद की ओर से अब तक इस पोस्ट पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
Also Read: Patna News: पटना के गांधी मैदान में अब नहीं दौड़ पाएंगे आप, खेल-कूद पर भी लगा बैन

