हादसा . चार घायल, गुस्साये लोगों ने की गाड़ी में तोड़फोड़
Advertisement
जिप अध्यक्ष की गाड़ी ने तीन बाइकों को रौंदा
हादसा . चार घायल, गुस्साये लोगों ने की गाड़ी में तोड़फोड़ दो पान की गुमटियों को भी किया क्षतिग्रस्त आरा : जिला पर्षद अध्यक्ष की गाड़ी ने शुक्रवार की देर रात सड़क पर कहर बरपा दिया. अध्यक्ष की गाड़ी ने न सिर्फ तीन बाइकों को रौंद दिया बल्कि दो गुमटी को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त […]
दो पान की गुमटियों को भी किया क्षतिग्रस्त
आरा : जिला पर्षद अध्यक्ष की गाड़ी ने शुक्रवार की देर रात सड़क पर कहर बरपा दिया. अध्यक्ष की गाड़ी ने न सिर्फ तीन बाइकों को रौंद दिया बल्कि दो गुमटी को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद गाड़ी छोड़ कर चालक समेत उसमें सवार सभी लोग भाग निकले. हादसा डीडीसी व जिप अध्यक्ष आवास के समीप हादसा हुआ. घटना के बाद मौके पर बवाल मच गया. वहां जुटे स्थानीय लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ भी की. हालांकि सूचना मिलते ही तुरंत नवादा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और स्काॅर्पियो को अपने कब्जे में ले लिया. इस मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात स्टेशन की तरफ से जिला पर्षद अध्यक्ष की गाड़ी में सवार होकर तीन-चार लोग नवादा चौक की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में डीडीसी आवास के समीप चालक नियंत्रण खो बैठा. एक-एक कर तीन बाइकों को ठोकने के बाद गाड़ी दो गुमटी से टकरायी और इसके बाद वहीं रुक गयी. गाड़ी रुकते ही सभी सवार वहां से भाग निकले. घटना में महादेवा रोड के रहनेवाले बाइक सवार गौरीशंकर जख्मी हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. वहीं तीन अन्य घायलों का इलाज इधर-उधर कराया गया. वहीं डीडीसी आवास के सामने स्थित उमा चौरसिया की गुमटी भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने स्काॅर्पियो में तोड़फोड़ की और शीशा तोड़ दिया गया.
चालू गाड़ी छोड़ कर भागे चालक व सवार : घटना के बाद जब स्कार्पियो जब गुमटी से टकरायी और वहीं रुक गयी. स्काॅर्पियो में सवार लोगों को घटना के बाद कुछ समझ में ही नहीं आ रहा था. गाड़ी रुकने के बाद जब लोगों ने हल्ला मचाना शुरू किया, तो सभी सवार गाड़ी को चालू हालत में ही छोड़ कर जान बचाने के लिए वहां से भाग निकले. हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रित हो गयी.
बाइक बचाने में हुआ हादसा : जिला पर्षद अध्यक्ष आरती देवी ने बताया कि परिवार के कुछ सदस्यों को स्टेशन से छोड़ कर ड्राइवर वापस लौट रहा था.
इसी क्रम में एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में हादसा हो गया. उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि गाड़ी में ड्राइवर के अलावे कोई भी सवार नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement