दुखद . चरपोखरी थाना क्षेत्र के धनौती गांव में हुआ हादसा
Advertisement
एक ही घर के चार बच्चे डूबे, दो की मौत
दुखद . चरपोखरी थाना क्षेत्र के धनौती गांव में हुआ हादसा घटना के बाद गांव में पसरा मातमी सन्नाटा आरा/चरपोखरी : चरपोखरी थाना क्षेत्र के धनौती गांव में शनिवार को तालाब में नहाने गये एक ही परिवार के चार चचेरे भाई डूब गये, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गयी. वहीं ग्रामीणों की सहयोग से […]
घटना के बाद गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
आरा/चरपोखरी : चरपोखरी थाना क्षेत्र के धनौती गांव में शनिवार को तालाब में नहाने गये एक ही परिवार के चार चचेरे भाई डूब गये, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गयी. वहीं ग्रामीणों की सहयोग से दो को बचा लिया गया. इस हादसे के बाद गांव कोहराम मच गया. कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. तालाब से चारों बच्चों को निकाला गया, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पीरो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया.
वहीं दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि धनौती गांव के शिक्षक भूपेंद्र नारायण मिश्रा का बेटा शिवम और शुभम तथा शिक्षक नागेंद्र कुमार मिश्रा का पुत्र प्रकाश कुमार और विकास कुमार तालाब में नहाने गये हुए थे. इसी क्रम में गहरे पानी में दोनों को चल जाने से शिवम तथा प्रकाश की डूबने से मौत हो गयी.
वहीं शुभम और विकास को ग्रामीणों के सहयोग से बचा लिया गया. इस घटना के दौरान अपने दोनों भाइयों को डूबते देख शुभम और विकास ने चिल्लाना शुरू किया. तब तक कुछ लोगों ने आवाज सुनते ही मौके पर पहुंच दो बच्चों को बचा लिया. इन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. बताया जा रहा है कि चारों चचेरे भाई तालाब में नहाने गये थे, जिसमें दो बड़े भाइयों की मौत हो गयी. मृतक शिवम और प्रकाश पीरो हाइ स्कूल में पढ़ते थे. दोनों के पिता शिक्षक है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही चरपोखरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. हालांकि
इस मामले में मृत बच्चों का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया.
ग्रामीणों के सहयोग से दो को तालाब से निकाला गया
इंजीनियर और डॉक्टर बनने का सपना रह गया अधूरा
इस हादसे के शिकार हुए भूपेंद्र नारायण मिश्रा का पुत्र शिवम पढ़ लिख कर इंजीनियर बनना चाहता था. वहीं नागेंद्र कुमार मिश्रा का पुत्र प्रकाश पढ़ लिख कर डॉक्टर बनना चाहता था. इस घटना के बाद दोनों के अरमानों पर पानी फिर गया. दोनों शिक्षकों के बेटे की मौत के बाद काठ मार गया है. मृत शिवम की बहन प्रीति तथा प्रकाश की बहन नेहा का रोते- रोते बुरा हाल है. वहीं दोनों के मां का रोते- रोते बुरा हाल था. शिक्षक भूपेंद्र नारायण मिश्रा बेटे की मौत के बाद बेसुध हो गये हैं. वहीं मृत बच्चों के मामा गांव चरपोखरी के बराढ़ में इस घटना को लेकर मातमी सन्नाटा पसर गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement