Advertisement
सदर अस्पताल में चल रहे जांचघर के मामले में कोर्ट ने दिया आदेश
आरा : सदर अस्पताल में चल रहे आरोग्यम डायगनोस्टिक नाम के एक संस्था द्वारा जांच घर चलाया जा रहा था. विगत दो सप्ताह पूर्व सिविल सर्जन डॉ रास बिहारी सिंह ने इस संस्था के काम को बंद करा दिया. संस्था के संचालक नागेंद्र चौधरी द्वारा सिविल कोर्ट में परिवाद पत्र दायर किया गया. इस मामले […]
आरा : सदर अस्पताल में चल रहे आरोग्यम डायगनोस्टिक नाम के एक संस्था द्वारा जांच घर चलाया जा रहा था. विगत दो सप्ताह पूर्व सिविल सर्जन डॉ रास बिहारी सिंह ने इस संस्था के काम को बंद करा दिया. संस्था के संचालक नागेंद्र चौधरी द्वारा सिविल कोर्ट में परिवाद पत्र दायर किया गया. इस मामले की सुनवायी करते हुए एडीजे चार ने अगले आदेश तक जारी रखने का फैसला नागेंद्र चौधरी के पक्ष में सुनाया
. जब नागेंद्र चौधरी द्वारा सदर अस्पताल परिसर में कार्य को शुरू किया गया तब सिविल सर्जन ने इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए जांच घर में तालाबंद करवा दिया. पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में सिविल सर्जन डॉ रास बिहारी सिंह ने कहा कि कोर्ट के आदेश का हम सम्मान करते हैं. कोर्ट के आदेश में यथावत स्थिति बनाने की बात आयी है. मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement