10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड़बड़ी में फंसे बीइओ के वेतन पर लगी रोक

आरा : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बड़हरा का वेतन स्थगित कर दिया गया है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश का अनुपालन सुनिश्चित नहीं करने को लेकर स्पष्टीकरण की भी मांग की गयी है. पंचायत शिक्षिका उर्दू प्राथमिक विद्यालय, काजीचक बड़हरा की शिक्षिका उषा कुमारी द्वारा आवेदन दिया गया है कि उन्हें […]

आरा : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बड़हरा का वेतन स्थगित कर दिया गया है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश का अनुपालन सुनिश्चित नहीं करने को लेकर स्पष्टीकरण की भी मांग की गयी है. पंचायत शिक्षिका उर्दू प्राथमिक विद्यालय, काजीचक बड़हरा की शिक्षिका उषा कुमारी द्वारा आवेदन दिया गया है कि उन्हें विद्यालय का प्रभार हस्तगत नहीं कराया गया है. बल्कि फातमा खातून पंचायत शिक्षिका का वेतन आदि भुगतान के लिए अनुपस्थिति विवरणी शिक्षा विभाग को प्रेसित किया गया है.

जबकि इस कार्यालय के विभिन्न पत्रों के द्वारा उषा कुमारी को विद्यालय के प्रभार हस्तगत कराने के लिए आपको आदेशित भी किया गया है साथ ही प्रभार सौंपने तक फातमा खातून का वेतन भी स्थगित किया गया है. इसके अलावे उपर एक- एक शिक्षक को पांच- पांच विद्यालय का प्रभार सौंपने और पैसे की उगाही करने का भी आरोप लगाया गया है. पूरे मामले में आपके रवैया को संदेहास्पद देखते हुए अगले आदेश तक वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. वहीं दूसरी तरफ उत्क्रमित मध्य विद्यालय बबुरा का प्रभार आदान- प्रदान सुनिश्चित कराने को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें