आरा/कोलकाता : दो बच्चों सहित एक महिला ने खुद के शरीर में आग लगा ली. घटना उत्तर कोलकाता के श्यामपुकुर इलाके के नवकृष्णा स्ट्रीट की है. पीड़ित महिला का नाम श्वेता मिश्रा (40 वर्ष) है, जबकि उसके साथ आग में झुलसी बेटी का नाम साथी मिश्रा (दो वर्ष) और बेटा अोंकार मिश्रा (10 महीने) है. 80 प्रतिशत झुलसी हालत में तीनों को आरजीकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां श्वेता की चिकित्सा के दौरान मौत हो गयी और उसकी मौत के कुछ ही घंटों बाद दोनों बच्चों ने भी दम तोड़ दिया. श्वेता बिहार के आरा जिले की रहने वाली थी.
Advertisement
आरा की महिला ने दो बच्चों संग किया आत्मदाह
आरा/कोलकाता : दो बच्चों सहित एक महिला ने खुद के शरीर में आग लगा ली. घटना उत्तर कोलकाता के श्यामपुकुर इलाके के नवकृष्णा स्ट्रीट की है. पीड़ित महिला का नाम श्वेता मिश्रा (40 वर्ष) है, जबकि उसके साथ आग में झुलसी बेटी का नाम साथी मिश्रा (दो वर्ष) और बेटा अोंकार मिश्रा (10 महीने) है. […]
स्थानीय लोगों के मुताबिक, कमरे के अंदर से काफी तेज धुआं निकलता देख लोगों को शुरुआत में लगा कि कमरे में आग लग गयी है. तत्काल दमकल विभाग को सूचित करने पर दमकल कर्मी वहां पहुंचे. खबर पाकर श्यामपुकुर थाने की पुलिस भी वहां पहुंची. कमरा तोड़ कर पुलिसकर्मी कमरे के अंदर घुसे तो महिला व दो बच्चों को झुलसी हालत में पाया. मिली जानकारी के अनुसार श्यामपुकुर इलाके के निवासी और पेशे से ट्रांसपोर्ट ब्रोकर मंजी मिश्रा के साथ श्वेता का विवाह हुआ था. वह मंजी की दूसरी पत्नी थी.
पिछले कुछ दिनों से उसका अपने पति के साथ विवाद चल रहा था. आसपास के लोगों के बयान के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि परिवार में अशांति के कारण ही महिला ने ऐसा कदम उठाया होगा. पुलिस का कहना है कि कमरे से कोई सुसाइड नोट उन्हें नहीं मिला है.
श्वेता के परिवारवालों को इसकी खबर दे दी गयी है. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement