दुस्साहस. सोये थे परिजन और खिड़की तोड़ घर में घुसे चोर
Advertisement
सैप जवान के घर नौ लाख की चोरी
दुस्साहस. सोये थे परिजन और खिड़की तोड़ घर में घुसे चोर शादी के लिए रखे थे पांच लाख के गहने, तीन लाख नकद व एक लाख के कपड़े आरा : नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदवा स्थित अवधपुरी मुहल्ले में चोरों ने बीती रात सैप जवान के घर से लाखों रुपये का सामान चुरा लिया. घर […]
शादी के लिए रखे थे पांच लाख के गहने, तीन लाख नकद व एक लाख के कपड़े
आरा : नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदवा स्थित अवधपुरी मुहल्ले में चोरों ने बीती रात सैप जवान के घर से लाखों रुपये का सामान चुरा लिया. घर में शादी को लेकर लाखों रुपये के गहने और कपड़े खरीद कर रखे गये थे. चोर शादी के लिए रखे गये सारा सामान व नकदी लेकर फरार हो गये. घटना की जानकारी जब परिजनों को मिली, तो घर में कोहराम मच गया.
सूचना पर पहुंची नवादा थाने की पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है. सैप जवान के बयान पर इस मामले में एफआइआर दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार, छपरा में तैनात सैप के जवान कामेश्वर पांडेय के अवधपुरी मुहल्ले स्थित घर में सोमवार की रात चोर खिड़की तोड़ कर घुस गये और घर में रखे नकदी समेत लगभग नौ लाख रुपये के सामान चुरा लिये. मंगलवार की सुबह जब जवान के परिवार सो कर उठे, तो उनको घटना की जानकारी मिली.
इसके बाद तो पूरे घर में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. परिवार के सदस्यों के अनुसार, रात में घर के सभी सदस्य मकान की दूसरी मंजिल पर सोये थे. इस बीच चोर खिड़की तोड़ कर उनके घर में घुस गये. नवादा थाने के इंस्पेक्टर नेयाज अहमद ने बताया कि चोरी के इस मामले में कार्रवाई की जा रही है. बहुत जल्द चोर पुलिस के हिरासत में होंगे.
तीन लाख कैश व पांच लाख के जेवर गायब
चोरों ने सैप जवान के घर से लंबा हाथ मारा है. तीन लाख रुपये नकद के साथ लगभग पांच लाख रुपये के आभूषण व एक लाख रुपये के कपड़े लेकर चलते बने. सबसे बड़ी बात है कि पूरी रात चोरों ने लाखों रुपये का सामान समेटा और परिवार के सदस्यों को भनक तक नहीं लगी. चोरों ने काफी शातिर अंदाज में घटना को अंजाम दिया है. सूत्रों की मानें, तो चोरी की इस घटना में कोई न कोई भेदिया भी शामिल है.
घर में बेटे की शादी की थी तैयारी
सैप जवान के घर में बेटे की शादी की तैयारी चल रही थी. परिवार के लोगों ने लगभग खरीदारी कर ली थी. लेकिन, चोरों ने शादी के उत्साह में खलल डाल दिया. अब परिवार वालों के समक्ष समस्या खड़ी हो गयी है. बताया जा रहा है कि सैप जवान कामेश्वर पांडेय के बेटे धर्मेंद्र पांडेय की अप्रैल माह में शादी है. शादी के लिए सामान की खरीदारी कर घर में रखा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement