21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से आधार कार्ड लाने निकली युवती हुई गायब

संदेश : घर से आधार कार्ड लाने के लिए निकली एक युवती के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों द्वारा युवती को अगवा कर लिये जाने की संभावना जतायी जा रही है. इसको लेकर युवती की मां ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. महिला के आवेदन पर पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज […]

संदेश : घर से आधार कार्ड लाने के लिए निकली एक युवती के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों द्वारा युवती को अगवा कर लिये जाने की संभावना जतायी जा रही है. इसको लेकर युवती की मां ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. महिला के आवेदन पर पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. युवती की खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है. संदेश थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव से एक युवती दो फरवरी को अपने घर से निकली थी. युवती ने अखगांव बाजार पर आधार कार्ड बनवाने के लिए दिया था.

आधार कार्ड लेने के लिए ही वह घर से निकली थी. शाम तक वह घर नहीं लौटी तो परिजनों की बेचैनी बढ़ गयी. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन युवती का कोई सुराग हासिल नहीं हुआ. इधर दो दिनों बाद भी जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो युवती की मां मंजू देवी थाने पहुंची और आवेदन देकर बेटी को खोजने की गुहार लगाने लगी. इसके बाद संदेश थाने में कांड अंकित कर पुलिस जांच में जुट गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि लड़की काफी शिक्षित है लेकिन मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर है, हो सकता है कहीं अपनी सहेली या रिश्तेदार के घर चली गयी होगी.

वैसे युवती की खोजबीन के लिए कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें