पटना हाइवे को जाम करते लोग.
Advertisement
जेल से बाहर आये युवक की गला रेत कर हत्या
पटना हाइवे को जाम करते लोग. कोइलवर (आरा) : जेल से छूट कर आये युवक की गला रेत कर हत्या दी गयी. इसके बाद अपराधियों ने शव को सरसों के खेत में फेंक दिया. पुलिस ने कोइलवर थाने के सकड्डी-पचैना पथ के पास से शव को बरामद किया. मृतक रूपन यादव (40 वर्ष) कोइलवर थाने […]
कोइलवर (आरा) : जेल से छूट कर आये युवक की गला रेत कर हत्या दी गयी. इसके बाद अपराधियों ने शव को सरसों के खेत में फेंक दिया. पुलिस ने कोइलवर थाने के सकड्डी-पचैना पथ के पास से शव को बरामद किया. मृतक रूपन यादव (40 वर्ष) कोइलवर थाने के चंदा गांव का रहनेवाला था. वह तीन दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था. घटना से आक्रोशित लोगों ने आरा-पटना हाइवे को कुल्हड़िया गांव के पास जाम कर दिया. इससे लगभग एक घंटे तक हाइवे पर वाहनों का परिचालन ठप रहा और वाहनों की कतारें लग गयीं. सदर एसडीपीओ संजय कुमार दल-बल के साथ मौके
जेल से बाहर आये…
पर पहुंचे और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर सड़क जाम हटवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जानकारी के अनुसार रूपन यादव एक सप्ताह पूर्व शराब के मामले में जेल गया था. तीन दिन पहले वह जेल से रिहा होकर आया था. शनिवार को वह घर से निकला था पर देर रात तक घर नहीं पहुंचा. रविवार सुबह उसका शव बरामद किया गया. युवक की गरदन पर धारदार हथियार से काटे जाने का निशान है. पुलिस के अनुसार पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement