24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 की जगह 21 रुपये में दे रहे केरोसिन

मनमानी. उपभोक्ताओं से हर माह 5.6 लाख वसूल रहे हैं पीडीएस दुकानदार 1,49,480 राशन कार्डधारी एक लीटर केरोसिन पर दे रहे हैं 4,48,440 रुपये अधिक बक्सर : जिले में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) को सुदृढ़ बनाने के लिए आपूर्ति विभाग तत्पर है. वहीं, पीडीएस विक्रेता उपभोक्ताओं से मनमाना शुल्क वसूलने से बाज नहीं आ रहे […]

मनमानी. उपभोक्ताओं से हर माह 5.6 लाख वसूल रहे हैं पीडीएस दुकानदार

1,49,480 राशन कार्डधारी एक लीटर केरोसिन पर दे रहे हैं 4,48,440 रुपये अधिक
बक्सर : जिले में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) को सुदृढ़ बनाने के लिए आपूर्ति विभाग तत्पर है. वहीं, पीडीएस विक्रेता उपभोक्ताओं से मनमाना शुल्क वसूलने से बाज नहीं आ रहे हैं. उपभोक्ताओं को प्रति लीटर केरोसिन पर तीन रुपये, प्रति किलो गेहूं पर 50 पैसा व चावल पर 75 पैसा अधिक देना पड़ता है. उपभोक्ता अनुदानी दर पर सामान मिलने के कारण कहीं शिकायत नहीं करते. इसका फायदा विक्रेता उठाते हैं. विभागीय आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में एक लाख 49 हजार 480 राशन कार्ड धारी हैं.
उस आधार पर पूरे जिले में एक माह में उपभोक्ताओं से एक लीटर केरोसिन पर लगभग चार लाख 48 हजार 440 रुपये अधिक वसूला जाता है. वहीं, एक किलो गेहूं पर 90 हजार व एक किलो चावल पर एक लाख 12 हजार 110 रुपये अधिक वसूला जा रहा है. यानी कुल मिल कर एक माह में उपभोक्ताओं से पांच लाख 60 हजार 640 रुपये से भी अधिक वसूला जा रहा है.
इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में स्थिति और भी बदतर है. ग्रामीण इलाकों में उपभोक्ताओं को निर्धारित वजन से कम सामान भी दे दिया जाता है. उपभोक्ताओं को यह कह कर समझाया जाता है कि इस बार विभाग से कम खाद्यान्नों की आपूर्ति हुई है. ग्रामीण उपभोक्ता भी जानकारी के अभाव में मामले को तूल नहीं देते.
उपभोक्ता नहीं करते शिकायत :
अधिक वसूली होने के बावजूद ग्राहक इसकी शिकायत नहीं करते. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक उपभोक्ता ने बताया कि केरोसिन पर तीन रुपये, चावल पर 75 पैसे व गेहूं पर 50 पैसे अधिक वसूले जाते हैं. पीडीएस विक्रेता से जान-पहचान होने के कारण शिकायत नहीं की जाती. इसके अलावा खाद्यान्न व केरोसिन बाजार मूल्य से बहुत कम दर पर ही उपलब्ध हो जाता है.
इस लिए भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराता. लेकिन, उपभोक्ताओं को नहीं मालूम की जिला आपूर्ति विभाग पर जिलास्तर व अनुमंडल स्तर पर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिलास्तर पर एडीएम मो. अनामुल हक सिद्दकी (9473191240) की अध्यक्षता में निगरानी दल की नियुक्ति की गयी है. इसके अलावा डुमरांव व बक्सर अनुमंडल पदाधिकारी को भी इसकी निगरानी में लगाया गया है.
पीडीएस प्रणाली होगी ऑनलाइन
कालाबाजारी पर नकेल कसने के लिए राज्य खाद्य एवं उपभोक्ता सुरक्षा विभाग पीडीएस को ऑनलाइन करने जा रही है. इसके बाद राशन-केरोसिन के उठाव से लेकर उनके वितरण तक सभी चीजों को ऑनलाइन विवरण उपडेट करना है. सरकार से प्राप्त निर्देश पर जिले में पीडीएस के ऑन लाइन इंस्पेक्शन सिस्टम का क्रियान्वयन शुरू हो गया है. पीडीएस दुकानों को ऑनलाइन मॉनेटरिंग की जा रही है. विभाग ने आधार कार्ड के साथ राशन कार्ड को लिंक किया जा रहा है.
विभाग के द्वारा राशन कार्ड धारियों को बायोमट्रिक प्रणाली के तहत पीडीएस विक्रेताओं को बायोमेट्रिक मशीन दी जायेगी. मशीन पर अंगूठा लगाते ही उपभोक्ताओं का पूरा डाटा सामने आ जायेगा. इसके बाद उन्हें खाद्यान्न दिया जायेगा.
पीडीएस दुकान पर तेल मापता विक्रेता.
एसडीओ के पास करें शिकायत : डीएसओ
पीडीएस दुकानदारों की लिखित शिकायत नहीं मिलती. औचक निरीक्षण के दौरान यदि किसी उपभोक्ता से पूछताछ की जाती है, तो कोई भी पीडीएस विक्रेता के खिलाफ बोलना नहीं चाहता. इस लिए विभाग केवल जांच की प्रक्रिया पूरी कर वापस लौट आती है. यदि किसी को अधिक वसूली को लेकर शिकायत दर्ज करानी है,
तो सीधे संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के पास जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. सही दस्तावेज और तथ्यों के आधार पर जांच कर संबंधित पीडीएस विक्रेता के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उपभोक्ताओं को पीडीस दुकानों से पक्का बिल लेना चाहिए. इसके लिए सभी विक्रेताओं को कैशमेमो देने के लिए निर्देशित किया गया है.
शिशिर कुमार मिश्रा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, बक्सर
पीएचएच योजना के तहत वितरण
सामान वजन मूल्य
गेहूं 2 किलो 2 रु/किलो
चावल 3 किलो 3 रु/किलो
कुल 5 किलो 13 रुपये
अंत्योदय योजना के तहत वितरण
सामान वजन मूल्य
गेहूं 14 किलो 2 रु/किलो
चावल 21 किलो 3 रु/किलो
केरोसिन 17 रुपये 86 पैसे प्रति लीटर
कुल 35 किलो 81 रुपये
जन वितरण प्रणाली एक नजर :
कुल पीडीएस दुकान : 784
कुल राशन कार्ड धारी : 1,62,480
कुल उपभोक्ता : 9,95,035
जीपीएस लैस वाहन : 45
जन वितरण प्रणाली एक नजर :
कुल पीडीएस दुकान : 784
कुल राशन कार्ड धारी : 1,49,480
कुल उपभोक्ता : 9,30,014
जीपीएस लैस वाहन : 45

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें