आरा : भोजपुर जिले के चरपोखरी थाने के हवेलीपुर गांव में गुरुवार को खाना देने में देरी करने पर पति ने पत्नी की गरदन काट कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर हवेलीपुर गांव का शिवमंगल मुसहर कहीं से काम कर घर आया. घर में प्रवेश करते ही उसने पत्नी दुर्गा देवी से भोजन की मांग करने लगा. पत्नी को खाना लाने में देरी हुई, तो शिवमंगल मुसहर गुस्सा करने लगा.
इसके बाद उसने पत्नी को गालियां देनी शुरू कर दी. इस पर उसकी पत्नी दुर्गा देवी ने भी विरोध में कुछ बातें कह दी, तो दोनों में कहासुनी होने लगी. इसके बाद गुस्से में आये शिवमंगल मुसहर ने घर में रखे खंती को उठा कर पत्नी की गरदन पर वार कर दिया. इससे उसकी गरदन कट गयी, जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
इसकी जानकारी होने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे तो अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो चरपोखरी थानाध्यक्ष कुंवर गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान शिवमंगल मुसहर वहां से भागने लगा तो पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.