आरा : महात्मा गांधी काॅलेज के प्राचार्य सुमन सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है.फोन करने वाला व्यक्ति पहले गाली गलौज किया उसके बाद जान से मारने की धमकी दी. इस घटना के बाद प्राचार्य का पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है.घटना को लेकर प्राचार्य ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी है. जिस पर एसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया है. प्राचार्य ने बताया सोमवार की रात वो अपने घर में थे .
इसी दौरान उनके मोबाइल 9934970866 पर 9155482944 से फोन आया फोन आने के साथ ही व्यक्ति गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. धमकी के बाद मेरा पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है. बता दें कि गत दिनों मेघराज राम के साथ भी कॉलेज में घुस कर मारपीट की गयी थी.