9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजग समर्थकों ने जाम की सड़क

बंद रही सभी दुकानें, नहीं चले वाहन, सड़कों पर रहा सन्नाटा प्रशासन व बंद समर्थकों के बीच हुई धक्का-मुक्की बिहिया़ : भाजपा नेता विशेश्वर ओझा की हत्या के विरोध में राजग द्वारा रविवार को आयोजित शाहाबाद बंद का बिहिया व इसके आसपास के क्षेत्रों में असर रहा़ बंद समर्थकों ने सुबह से ही जगह-जगह पर […]

बंद रही सभी दुकानें, नहीं चले वाहन, सड़कों पर रहा सन्नाटा

प्रशासन व बंद समर्थकों के बीच हुई धक्का-मुक्की
बिहिया़ : भाजपा नेता विशेश्वर ओझा की हत्या के विरोध में राजग द्वारा रविवार को आयोजित शाहाबाद बंद का बिहिया व इसके आसपास के क्षेत्रों में असर रहा़ बंद समर्थकों ने सुबह से ही जगह-जगह पर सड़क को जाम कर दिया था़ दुकानें पूरी तरह से बंद रही़ं राजग कार्यकर्ताओं ने आरा-बक्सर एनएच 84 को बिहिया चौरास्ता पर, बिहिया में डाकबंगला के समीप, नवोदय चौक व अस्पताल के समीप सड़क को जाम कर दिया,
जिससे वाहनों का आवागमन ठप रहा़ इस दौरान कार्यकर्ता मुख्यमंत्री, राजद सुप्रीमो व पुलिस विरोधी नारेबाजी की. भीड़ द्वारा स्थानीय विधायक व पूर्व राज्यसभा सांसद के खिलाफ भी आक्रोशपूर्ण नारे लगाये गये़ बिहिया चौरास्ता पर बंद समर्थकों और बिहिया के सीओ के बीच धक्का-मुक्की हुई़ बाद में स्थिति को नियंत्रित किया गया़ बंद समर्थकों ने बिहिया के नवोदय चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन भी किया. वहीं हंगामे की आशंका को लेकर कई व्यवसायियों ने स्वत: अपनी दुकानें बंद रखी़ बिहिया नगर, बिहिया चौरास्ता आदि जगहों पर दुकानें पूरी तरह से बंद रही. सड़क पर भी लोगों की चहल-पहल ना के बराबर दिखी़ दोपहर बाद जाम समाप्त होने पर स्थिति सामान्य हो पायी .
वहीं जगदीशपुर प्रतिनिधि के अनुसार भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की हत्या के विरोध में एनडीए कार्यकर्ताओं ने नया टोला मोड़ के पास आरा मोहनिया मुख्य मार्ग एनएच-30 तथा पीरो-बिहिया मुख्य मार्ग को जाम कर आक्रोश जताया . बंद का समर्थन करते हुए जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ता भी सड़क जाम के दौरान मौजूद रहे़ रविवार की सुबह छह बजे से ही कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दिया . छह घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गयी़
इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की . बंद को देखते हुए बीडीओ प्रभाकर कुमार, सीओ अमित रंजन तथा सशस्त्र बल मौके पर मौजूद थे और जाम हटाने के लिए प्रयास करते रहे़ छह घंटे जाम रखने के बाद 12 बजे कार्यकर्ताओं ने स्वयं सड़क जाम खत्म कर दिया़,जिसके बाद यातायात बहाल हुई .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें