आरा़ : बड़ी कर्बला मसजिद, मौलाबाग के अध्यक्ष मो असलम शाह, सचिव जलील मस्तान सहित दर्जनों मुहल्लेवासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बड़ी कर्बला मसजिद की दीवार को अतिक्रमणमुक्त कराने की गुहार लगायी है़ जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में बताया गया है कि दीवाल के किनारे कई परिवारों ने मकान बना लिया है और वहां मल-मूत्र का त्याग करते रहते हैं. यही नहीं दीवार से सटे नाली भी बना लिया है,
जिससे मसजिद की दीवार काफी कमजोर हो गयी है़ दीवार कभी भी गिर सकती है़ सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सूअर का पालन करते हैं और उसकी मांस भी बेचते हैं, जिससे वहां से बदबू उठती है़ उन्होंने कहा है कि दीवार की मरम्मत जब भी कराने जाते हैं, तो वे विरोध करने लगते हैं और हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी देने लगते हैं. ज्ञापन में दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर हैं.