आरा़ : सांसद आरके सिंह के सांसद विकास निधि योजना मद की राशि से डेढ़ साल बाद भी एक भी योजना में कार्य शुरू नहीं हुआ है, जबकि सांसद द्वारा सांसद विकास निधि से कुल 34 योजनाओं की अनुशंसा की गयी है़ इसमें 14 योजनाओं को स्वीकृत कर फिलहाल निविदा प्रक्रिया में डाली गयी है़ स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल, आरा को नौ और स्थानीय अभियंत्रण संगठन जगदीशपुर को 5 योजनाओं के कार्य आवंटित किया गया है़
विदित हो कि प्रति वर्ष प्रत्येक सांसद को लोकसभा क्षेत्र में सांसद विकास निधि से कार्य कराने को लेकर पांच करोड़ की राशि मिलती है़ एक वित्तीय वर्ष में सांसद पांच करोड़ के समतुल्य राशि की योजनाओं की अनुशंसाएं कर सकते है़ं सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि केंद्र सरकार में गृह सचिव और राज्य सरकार में पथ निर्माण के प्रधान सचिव पद पर रहते हुए गुणवतापूर्ण कार्य कराये जाने के लिये जाने जानेवाले सांसद द्वारा डेढ़ वर्ष के बाद भी अब तक एक भी योजना में कार्य शुरू नहीं होना उनके प्रशासनिक कार्यकुशलता पर सवालिया निशान खड़ा करता है़