आरा : अब जल्द ही आरा-पटना के बीच के यात्रियों को एक और शटल ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है़ इस संबंध में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल मंत्रालय को निर्देश भी दे दिये हैं. इसके साथ ही सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो रेल मंत्री श्री प्रभु उसका उदघाटन करने भी आ सकते है़ं यह जानकारी भोजपुर भाजपा के मीडिया प्रभारी रमेश कुमार सिन्हा उर्फ कर्ण जी ने दी़ बताया कि पिछले दिनों सांसद श्री सिंह रेल मंत्री से मिलकर आरा-पटना के बीच एक और शटल सवारी गाड़ी चलाने की मांग की थी,
जिसकी हरी झंडी रेल मंत्री ने दे दी है़ इसके साथ ही सांसद ने बताया कि पूर्वी गुमटी पर पुल निर्माण की डिजाइन व प्राक्कलन की फाइल रेल मंत्रालय को दे दिया गया है, जो वित विभाग में स्वीकृति के लिये भेज दिया गया है़ उसकी जल्द ही स्वीकृति मिलने की संभावना है़ मीडिया प्रभारी श्री कर्ण ने यह भी जानकारी दी है कि 30 जनवरी को कोइलवर मे नया पुल निर्माण की दिशा में पिलर का कार्य प्रारंभ होगा़ उस दिन सांसद आरके सिंह भी उपस्थित रहेंगे़ सांसद के अनुसार पटना-आरा-बक्सर फोर लेन के मामले में भी जगह-जगह पेडों की कटाई शुरू हो चुकी है़
इस योजना को गति देने के लिये एक आर्मी ऑफिसर की भी नियुक्ति कर दी गयी है़ वहीं कनेाल को पक्कीकरण हेतु डीपीआर तैयार है और मुख्य अभियंता के पास है़ यहां से 28 या 29 जनवरी को यह विभाग को भेज दिया जायेगा़ इसके बाद भारत सरकार के पास भेजा जायेगा़ इन सभी कार्यों पर भाजपा जिला इकाई ने खुशी व्यक्त करते हुये सांसद को बधाई दी है़