चरपोखरी : प्रखंड के मनैनी गांव स्थित खेल मैदान पर महादलित परिवारों ने रातों रात डेरा डाल दिया है. मैदान पर दखल किये जाने के बाद वहां से हटने के लिए खिलाड़ियों के दबाव के बाद मामूली झड़प भी हुई. बताया गया कि मंगलवार की रात बगही टोला के कुछ महादलित परिवार मैदान में अपना पलानी डाल कर वहां डेरा डाल दिये. बुधवार को जब खेलने के लिए विभिन्न गांवों से खिलाड़ी वहां पहुंचे, तो वहां झोंपड़ी देख कर वे हैरत में पड़ गये. इस दौरान खिलाड़ियों और वहां झोपड़ी बनानेवालों में बहस होने लगी. बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ और खिलाड़ियों ने मामले की जानकारी अधिकारियों को दी.
BREAKING NEWS
महादलित परिवारों ने मनैनी खेल मैदान पर डाला डेरा
चरपोखरी : प्रखंड के मनैनी गांव स्थित खेल मैदान पर महादलित परिवारों ने रातों रात डेरा डाल दिया है. मैदान पर दखल किये जाने के बाद वहां से हटने के लिए खिलाड़ियों के दबाव के बाद मामूली झड़प भी हुई. बताया गया कि मंगलवार की रात बगही टोला के कुछ महादलित परिवार मैदान में अपना […]
खेल मैदान खाली कराने की मांग प्रशासन से की गयी है. खिलाड़ियों का कहना है कि दर्जनों गांव के छात्र-नौजवान रोज मैदान में खेलने आते हैं. ऐसे में यहां झाेंपड़ी बना देने से उनकी प्रतिभा कुंद हो जायेगी. प्रशासन ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है. बगही टोला के कुछ महादलित परिवारों ने उक्त जमीन का आवंटन प्रशासन की ओर से किये जाने की बात कही है. लोगाें का कहना है कि उस जमीन का परचा दिया गया है. एेसे में बीडीओ-सीओ को जमीन पर दखल दिलाने की दिशा में अग्रतर कार्रवाई करनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement