सहार : प्रखंड मुख्यालय पर किसानों की समस्या को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया. जिसकी अध्यक्षता पृथ्वीनाथ राम एवं संचालन रामकिशोर राय ने किया. सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि सहार क्षेत्र कृषि प्रधान है. यहां के किसान कड़ी मेहनत कर अच्छी उपज करते हैं, लेकिन सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण किसान व बटाइदारों की स्थिति दयनीय बनती जा रही है.
उन्होंने धान खरीद में हो रही देरी और अफसरों की सुस्ती के सवाल पर कहा कि सरकार बटाइदार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. उन्होंने सहार के किसान एवं बटाइदारों से पांच फरवरी को धान के साथ प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का अाह्वान किया. 24 जनवरी को धान खरीद में कोताही के मसले पर बिहारबंदी में किसानों से बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही. सिद्धनाथ राम, मदन सिंह, कमलेश राय, भुनेश्वर यादव, गणेश ठाकुर सहित कई लोगों ने धरने को संबोधित किया.