18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुर से पकड़ी गयी संदिग्ध महिला

आरा : पाक जासूस एजाज और आइएसआइ एजेंट मो अब्दुल रहमान के भोजपुर कनेक्शन से एक बात तो साफ हो गयी थी कि भारत विरोधी गतिविधि करनेवाले भोजपुर को अपना नया पनहगार बना लिया है. हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार अलकायदा के अब्दूल शमी और उसके अब्दुल रहमान से कनेक्शन और खुलासे के बाद दिल्ली […]

आरा : पाक जासूस एजाज और आइएसआइ एजेंट मो अब्दुल रहमान के भोजपुर कनेक्शन से एक बात तो साफ हो गयी थी कि भारत विरोधी गतिविधि करनेवाले भोजपुर को अपना नया पनहगार बना लिया है.

हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार अलकायदा के अब्दूल शमी और उसके अब्दुल रहमान से कनेक्शन और खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने बुधवार को उदवंतनगर के इलाके से संदिग्ध महिला एजेंट को गिरफ्तार किया है. महिला की गिरफ्तारी की कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई.लेकिन, पूरे दिन जिले में इसकी अफवाह उड़ती रही . सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के बाद टीम पूछताछ के लिए ले गयी है.

तीन जनवरी से लगातार बिहार व झारखंड में टीम कर रही है छापेमारी : एजाज और ओड़िशा के कटक से हुई अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली और एसटीएफ की टीम लगातार बिहार और झारखंड के जिलों में छापेमारी कर रही हैं.

बता दें कि अब्दुल शमी की गिरफतारी को लेकर टीम तीन जनवरी को ही जमशेदपुर पहुंच गयी थी . लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी.टीम लगातार नेटवर्क में शामिल एजेंट की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. भोजपुर का नाम पहली बार तब आया जब भाजपा के स्वाभिमान रैली और बोधगया के मंदिर में सिरियल ब्लास्ट हुआ था.एनआइए की टीम ने जब जांच की तो मामला आतंकवाद से जुड़ा निकला.

इसके आधार पर एक टीम ने भोजपुर के अजिमाबाद और सहार में छापेमारी की एनआइए की टीम सद्दाम के धररवालों से भी पूछताछ की थी.

मेरठ से एजाज और कटक से अब्दुल रहमान : पाक जासूस एजाज की मेरठ और उड़िसा के कटक से अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी और उनके भोजपुर कनेक्शन के बाद देश के खुफिया विभाग की नजर में भोजपुर आ गया है. पुलिस इस मामले में काफी गोपनीयता बरत रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें