अमबा ने हफ्ते भर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जगाने का लिया फैसला
Advertisement
अश्लीलता से मुक्त होगी भोजपुरी
अमबा ने हफ्ते भर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जगाने का लिया फैसला पहली वर्षगांठ पर स्वच्छता जगरूकता अभियान चलाने का निर्णय आरा : पहली वर्षगांठ के मौके पर अमबा (अश्लीलता मुक्त भोजपुरी एसोसिएशन) के सदस्यों ने एक हफ्ते तक शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अश्लीलता और शहर में फैली गंदगी के खिलाफ नुक्कड़-नाटकों के […]
पहली वर्षगांठ पर स्वच्छता जगरूकता अभियान चलाने का निर्णय
आरा : पहली वर्षगांठ के मौके पर अमबा (अश्लीलता मुक्त भोजपुरी एसोसिएशन) के सदस्यों ने एक हफ्ते तक शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अश्लीलता और शहर में फैली गंदगी के खिलाफ नुक्कड़-नाटकों के जरिये जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया. एक वर्ष पूरा होने पर अमबा के सदस्य उत्साह और ऊर्जा से लबरेज हैं.
इस क्रम में अमबा दो नुक्कड़ नाटकों पंकज भट्ट द्वारा निर्देशित हम होंगे कामयाब और लड्डू भोपाली द्वारा निर्देशित सतवंती टोपी को शहर के कई नुक्कड़ चौराहों पर प्रस्तुत करेगी. इस बात की जानकारी अम्बा के कोर सदस्य ओपी पांडेय ने दी. गौरतलब है की पिछले शनिवार को हम होंगे कामयाब का मंचन अम्बा ने कर अभियान का संकेत दे दिया था.
अपने साप्ताहिक सामाजिक स्वच्छता अभियान के पहले दिन का आगाज आज लड्डू भोपाली निर्देशित नुक्कड़ नाटक सतवंतीटोपी से अम्बा ने किया. इस नाटक की प्रस्तुति ऐतिहासिक रमना मैदान में की गयी. अम्बा के इस सामाजिक स्वच्छता अभियान में आरा रंगमंच, मचान, छात्र समागम,आरा युथ ग्रुप एवं संस्कार भारती सहित कई संस्थाएं अम्बा का संरक्षण एवं सहयोग के लिये कमर कस कर तैयार हो चुकी हैं जो पुरे हफ्ते इस अभियान को तेजी प्रदान करेंगी.
नुक्कड़ नाटक अश्लीलता और गन्दगी पर करारा ब्यंग्य था. नाटक के मुख्य भूमिकाओं में उस्ताद बने अनिल सिंह, जमूरा बने लड्डू भोपाली,अश्लील फ़िल्म डायरेक्टर बने ओपी पाण्डेय, और नगरकर्मी बने भरत आर्य ने बेहतरीन अदाकारी दिखा लोगों के बिच अपनी पैठ बनायीं.
इस मौके पर अम्बा के शैलेन्द्र सच्चू, छोटू सोनार, रवि प्रकाश सूरज, प्रफुल प्रकाश, सूरज मिश्रा, सतीश तिवारी के साथ कई संस्थाओं से जुड़े समाजसेवियों में के श्याम, चितरंजन चौहान, कुमुद रंजन,दीपक कुमार,आदित्य अतुल, और धैर्य गुप्ता सहित कई लोग शामिल थे. आज यह नाटक शहीद भवन चौक पर 4 बजे शाम में किया गया. नुक्कड़ का यह कार्यक्रम प्रत्येक दिन पुरे हफ्ते चलेगा. कल शाम में पुनः 4 बजे नवादा चौक तथा 5 बजे स्टेशन परिसर में किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement