17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम व डीडीसी के लंबित अग्रिम राशि समायोजन अभियान को झटका

अभियंता फरार, लटका बिल आरा : छह माह से परियोजना के सहायक अिभयंता के गायब रहने से सर्व िशक्षा परियोजना का कार्य लंिबत है. सर्वशिक्षा अभियान मद के पिछले छह माह से करोड़ों रुपये का भुगतान लटका हुआ है. सर्वशिक्षा अभियान के भवन निर्माण मद की राशि से वित्तीय वर्ष 2014-15 में निर्धारित लक्ष्य 714 […]

अभियंता फरार, लटका बिल

आरा : छह माह से परियोजना के सहायक अिभयंता के गायब रहने से सर्व िशक्षा परियोजना का कार्य लंिबत है. सर्वशिक्षा अभियान मद के पिछले छह माह से करोड़ों रुपये का भुगतान लटका हुआ है. सर्वशिक्षा अभियान के भवन निर्माण मद की राशि से वित्तीय वर्ष 2014-15 में निर्धारित लक्ष्य 714 भवन निर्माण के विरुद्ध अब तक 333 कक्षा निर्माण का निर्माण कार्य पूरा हो गया है़ लेकिन, पिछले छह माह से परियोजना के सहायक अभियंता के फरार चलने के कारण उक्त भवन निर्माण मद के करोड़ों रुपये की राशि अब भी समायोजन के इंतजार में लंबित पड़ी है़
बावजूद इसके परियोजना के स्तर से अधिकारी इसको लेकर कोई पहल नहीं कर रहे हैं, बल्कि एइ का इंतजार किया जा रहा है़ पिछले छह माह से परियोजना के सहायक अभियंता बिना सूचना के फरार चल रहे है़, जबकि जिलाधिकारी और डीडीसी द्वारा योजनाओं में लंबित अग्रिम राशि समायोजन को लेकर बार-बार आदेश दिया जा रहा है़ बावजूद इसके परियोजना के एइ और जेइ पर जू तक नहीं रेंग रहा है़ ऐसे में सरकार को सर्व शिक्षा अभियान मद में खर्च से संबंधित उपयोगिता प्रमाणपत्र समय पर नहीं भेजा जा सका है़ लिहाजा जिले को सर्व शिक्षा अभियान के मद में मिलनेवाली राशि में तकनीकी अड़चन पैदा हो रही है़ सूत्रों की मानें, तो परियोजना में सोमवार को नये एइ का योगदान किये जाने की उम्मीद जतायी जा रही है़ इसके बाद पिदले छह माह से 714 भवन निर्माण के विरुद्ध अब तक किये गये 333 वर्ग कक्षा निर्माण मद की लंबित अग्रिम राशि के समायोजन होने के संभावना जतायी जा रही है़
जिले में अब तक 81 नवसर्जित प्राथमिक विद्यालय हैं तथा 233 अतिरिक्त वर्ग कक्षा निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है़ फिर भी अभी तक अग्रिम राशि का समायोजन नहीं हुआ है़
क्या कहते हैं डीपीओ
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान इरशाद अहमद ने कहा कि 333 पूर्ण भवन निर्माण कार्य के मद में लंबित अग्रिम राशि समायोजन का कार्य सोमवार को एइ के योगदान किये जाने के बाद शुरू कर दिया जायेगा़ उन्होंने उम्मीद जतायी कि एक-से-दो सप्ताह के अंदर सभी लंबित अग्रिम राशि समायोजन का कार्य पूरा कर लिया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें