आरा : नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पुलिस लाइन स्थित एक मोबाइल दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने दुकान से लाखों रुपये मूल्य के मोबाइल और नकदी की चोरी कर सनसनी फैला दी . इस घटना के बाद दुकान दार के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हैं. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात सिवेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ गोलू के मोबाइल दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने दुकान में रखे 170 मोबाइल और बीस हजार नकदी की चोरी कर ली
.सुबह दुकान का ताला टूटा देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दुकान दार को दी . जैसे ही इसकी सूचना दुकान दार को मिली उसके होश उड़ गये . चोरी की सारी वारदात दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरा में कैद हो गयी हैं . पुलिस सीसी टीवी के फुटेज के आधार पर घटना में शामिल चोरों की गिरफतारी को लेकर छापेमारी कर रही हैं. वही इस घटना के खुलासे को लेकर एक टीम का भी गठन किया गया है.