14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 लाभुकों के बनेंगे टायलेट

जगदीशपुर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर शौचालय बनाने का कार्य नगर पंचायत जगदीशपुर द्वारा शुरू कर दी गयी है. शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय में शिविर लगा कर शौचालय निर्माण के वर्क ऑर्डर का वितरण किया गया. शिविर में वार्ड नंबर एक के 16 लाभुकों के बीच शौचालय निर्माण के लिए वर्क ऑर्डर […]

जगदीशपुर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर शौचालय बनाने का कार्य नगर पंचायत जगदीशपुर द्वारा शुरू कर दी गयी है. शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय में शिविर लगा कर शौचालय निर्माण के वर्क ऑर्डर का वितरण किया गया. शिविर में वार्ड नंबर एक के 16 लाभुकों के बीच शौचालय निर्माण के लिए वर्क ऑर्डर मुख्य पार्षद रीता कुमारी द्वारा बाटे गये.

प्रथम चरण में नगर में 298 शौचालय बनाना है. प्रत्येक शौचालय के लिए लाभुकों को 12 हजार रुपये का भुगतान किया जायेगा. वार्ड पार्षद द्वारा चयन करने के बाद शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये की राशि प्रक्रिया के अनुसार लाभुकों को अपने जीमन में टंकी के पिलिंथ तक कार्य कराने के बाद प्रथम किस्त के रूप में 75 सौ रुपये की दी जायेगी.

साथ ही कार्य पूर्ण होने पर 45 सौ रुपये की राशि दी जायेगी. वहीं शनिवार से नगर पंचायत की तरफ से डोर टू डोर कूड़ा उठाने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी हरिवीर गौतम, नगर प्रबंधक इशरतील राइन, वार्ड पार्षद अर्जुन प्रसाद, राम लाल प्रसाद, अशोक चौधरी, मिथिलेश कुशवाहा, प्रधान सहायक राम इकबाल प्रसाद, कैस दारोगा देव लाल राम सहित अन्य उपस्थित थे.

शाहपुर संवाददाता के अनुसार भारत स्वच्छता मिशन के अंतर्गत शाहपुर नगर पंचायत में शौचालय निर्माण के लिए ऐसे गरीब लोगों के बीच शौचालय निर्माण के लिए कार्यदेश का वितरण किया गया, जो शौचालय विहीन एवं आर्थिक रूप से कमजोर है. नगर पंचायत द्वारा सभी वार्डों के गरीबों का सर्वे करा उपलब्ध करीब पांच लाख की राशि चयनित 44 लाभार्थियों के बीच नप के मुख्यपार्षद बबीता देवी, एसडीएम जगदीशपुर बालमुकुंद प्रसाद तथा डीसीएलआर कुमार रवींद्र द्वारा शिविर लगा कर सभी लाभूको को शौचालय निर्माण के लिए कार्यादेश का वितरण किया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें