Advertisement
सुविधा, गतिमान और हमसफर एक्स में भी सफर करेंगे रेलकर्मी
संजीत उपाध्याय आरा : रेलकर्मी अब सुविधा, गतिमान व हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में भी सफर कर सकते हैं. इन ट्रेनों में भी रेलवे द्वारा जारी पास मान्य होगा. रेलवे बोर्ड ने इस नियम को लागू करने के लिए देश के सभी जोनल कार्यालयों को आदेश जारी किया है. इसे लागू करने के लिए बुधवार की […]
संजीत उपाध्याय
आरा : रेलकर्मी अब सुविधा, गतिमान व हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में भी सफर कर सकते हैं. इन ट्रेनों में भी रेलवे द्वारा जारी पास मान्य होगा. रेलवे बोर्ड ने इस नियम को लागू करने के लिए देश के सभी जोनल कार्यालयों को आदेश जारी किया है. इसे लागू करने के लिए बुधवार की देर रात रेलवे द्वारा पत्र जारी किया गया है. इस नियम के लागू होने से देश के लाखों कर्मचारी लाभांवित होंगे.
इसका लाभ रिटायर कर्मियों को भी मिलेगा. पिछले दिनों नयी दिल्ली में प्रेमग्रुप की मीटिंग हुई थी. बैठक में रेल यूनियन के नेताओं ने इस मुद्दे को उठाया था. इसी आलोक में रेलवे ने 12 जुलाई को एक आदेश जारी किया है. पहले से ही रेलकर्मियों को राजधानी, शताब्दी व दुरंतो जैसी ट्रेन में पास पर सफर करने की सुविधा मिलती थी, लेकिन यह सुविधा, गतिमान व हमसफर में रेलवे पास मान्य नहीं था. इसके कारण रेलकर्मी इन ट्रेनों में सफर नहीं कर पा रहे थे. रेलवे यूनियन के नेताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है.
क्या कहते हैं यूनियन के अध्यक्ष
इन ट्रेनों में रेलकर्मियों का पास मान्य नहीं था. इसके लिए यूनियन के नेताओं ने काफी लड़ाई लड़ी. उसी का नतीजा है कि रेलवे बोर्ड ने सुविधा, गतिमान व हमसफर में रेलवे पास को मान्य किया है. रेलवे के इस फैसले का यूनियन स्वागत करती है. कर्मचारियों के हित के लिए लड़ाई जारी रहेगी.
मनोज पांडेय, अध्यक्ष ईस्ट सेंट्रल कर्मचारी यूनियन, बक्सर शाखा
गरीब रथ व तेजस जैसी ट्रेनों में अभी रेलवे द्वारा पास को मान्य नहीं किया गया है. इन ट्रेनों में किसी तरह का पास मान्य नहीं है. यहां तक कि पत्रकारों व अन्य लोगों के लिए भी इन ट्रेनों में पास मान्य नहीं है.
सॉफ्टवेयर में होगा बदलाव
आदेश के बाद से रेलवे के साफ्टवेयर को भी अपडेट किया जायेगा. सभी जोनल कार्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. आने वाले दिनों में साॅफ्टवेयर अपडेट हो जायेगा. इसके बाद रेलकर्मियों को पास पर यात्रा करने की सुविधा इन ट्रेनों में मिल जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement