मामला कोइलवर की गीधा पंचायत का
Advertisement
आवास दिलाने के नाम पर वसूले रुपये
मामला कोइलवर की गीधा पंचायत का चांदी : कोइलवर प्रखंड के गीधा पंचायत में इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर लाभुकों से पैसे वसूली का मामला प्रकाश में आया है. आरोप पंचायत के मुखिया, इंदिरा आवास सहायक व लेखपाल पर है. मिली जानकारी के अनुसार गीधा पंचायत के लाभुक गुड्डू मुसहर, विमला देवी व लगनी […]
चांदी : कोइलवर प्रखंड के गीधा पंचायत में इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर लाभुकों से पैसे वसूली का मामला प्रकाश में आया है. आरोप पंचायत के मुखिया, इंदिरा आवास सहायक व लेखपाल पर है. मिली जानकारी के अनुसार गीधा पंचायत के लाभुक गुड्डू मुसहर, विमला देवी व लगनी देवी से मुखिया, आवास सहायक व लेखापाल द्वारा उनके बैंक खाते से रुपया निकासी फॉर्म पर अंगूठा का निशान बनवाकर 49-49 हजार रुपये की निकासी करा ली गयी. जिसमें से इंदिरा आवास पास कराने के एवज में विमला देवी से 15000, गुड्डू से 21000 व लगनी देवी से 21000 रुपये जबरदस्ती ले लिए.
साथ ही गुड्डू मुसहर का पासबुक भी अपने पास रख लिया. लाभुकों ने जब इस बात का विरोध किया तो उन्हें अगली किस्त की राशि नहीं देने का भय दिखा कर चुप करा दिया गया. इसे लेकर पीड़ित लाभुकों ने एक आवेदन उप विकास आयुक्त को सौंपा है व जांच कर उचित कार्रवाई का अनुरोध किया है. वहीं इस संबंध में गीधा पंचायत के मुखिया नंदजी चौधरी से बात करने पर बताया कि यह सही है कि लाभुकों के खाते से प्रथम किस्त की निकासी हुई है, लेकिन रुपये लेने की बात गलत है. मुझे इस तरह की कोई जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement