सुलतानगंज मारवाड़ी युवा मंच महिला संस्कृति शाखा की ओर से मंगलवार को गणगौर पूजन महोत्सव मनाया गया. महोत्सव में काफी संख्या में महिलाओं ने पूजा गीत व शाम को मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम किया. शाखा की मीडिया प्रभारी और प्रवक्ता दुर्गा रामुका ने बताया कि गणगौर पूजन में राजस्थानी परंपरा के तहत होलिका दहन की राख की 16 छोटी पिंडिया बना कर पूजन कर फिर 6-7 दिन बाद मिट्टी का गणगौर बना कर एक साथ सजा 18 दिनों तक पूजा की जाती है. मौके पर सुमन मुराका, सीमा रामुका, पिंकी, लीना, अनीता,दुर्गा, संगीता, रिंकू, दीपा, लक्ष्मी, निशा, संतोष, नेहा, निधि सहित पूरे समाज की लगभग सैकड़ों महिलाओं सहित महिला संस्कृति शाखा की सभी सदस्य मौजूद थी.
अखबार विक्रेता से मारपीट कर किया जख्मी
अकबरनगर थाना क्षेत्र के अकबरनगर श्रीरामपुर के अखबार विक्रेता प्रीतम कुमार के साथ इंग्लिश चिचरौन के समीप कुछ लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट में गंभीर चोट लगने से अखबार विक्रेता प्रीतम को डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर मायागंज रेफर कर दिया. मंगलवार को करीब साढ़े पांच बजे प्रीतम कुमार साइकिल से अखबार लेकर इंग्लिश चिचरौन वितरण करने जा रहा था. चार नामजद आरोपितों ने मारपीट की. साइकिल से अखबार फेक दिया.गाली गलौज कर लाठी डंडे व कचिया से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. पॉकेट में ग्राहक से वसूली की गयी राशि करीब 3050 रुपये छीन लिया. 50 हजार की रंगदारी की मांग की. नही देने पर बर्बाद कर देने की धमकी दी. पीड़ित ने थाना पहुंच कर मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने जख्मी हॉकर को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा. डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज,भागलपुर रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.सड़क दुर्घटना में मौत मामले में केस दर्ज
सुलतानगंज-शाहकुंड मुख्य सड़क निमार्णाधीन फोरलेन मिरहट्टी नवटोलिया गांव समीप तेज रफ्तार से आ रही हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक नीरज कुमार की मौत मामले में अज्ञात वाहन के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी.वही बाइक पर सवार अन्य एक युवक गंभीर जख्मी है. जिसका इलाज चल रहा है. पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.थानाध्यक्ष विवेक कुमार जाययवाल ने बताया कि अज्ञात वाहन को ज्ञात किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है