जिला शिक्षा विभाग में वॉट्सऐप से छुट्टी लेने पर रोक लगा दी है. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार शर्मा ने आकस्मिक अवकाश को लेकर सख्त है. उन्होंने जारी निर्देश में स्पष्ट रूप से कहा कि अब वॉट्सऐप पर आवेदन भेजकर या बिना सूचना के अवकाश पर जाने अब नपेंगे. पत्र में कहा कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी केवल सक्षम प्राधिकारी से विधिवत स्वीकृति प्राप्त करने के बाद ही आकस्मिक अवकाश पर जा सकते हैं. डीईओ ने कहा कि हाल के दिनों में देखा गया कि कई कर्मी बिना अनुमति या वॉट्सऐप से मैसेज भेजकर छुट्टी पर जा रहे हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने चेतावनी दी है कि विशेष परिस्थितियों को छोड़ कर किसी भी हाल में अनुमति के बैगर अवकाश पर नहीं जाये. नियम का उल्लंघन करने पर पदाधिकारी व कर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के साथ वेतन रोका जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

