18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news टोटो-हाइवा में टक्कर, दो रेफर

लतानगंज-तारापुर मार्ग पर कटपुलवा के समीप टोटो व हाइवा में टक्कर हो गया. टोटो सवार सात लोग जख्मी हो गये

सुलतानगंज-तारापुर मार्ग पर कटपुलवा के समीप टोटो व हाइवा में टक्कर हो गया. टोटो सवार सात लोग जख्मी हो गये. दो की हालत गंभीर है. दुर्घटना की खबर मिलते 112 की पुलिस टीम ने जख्मी में तीन जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले गयी. जख्मी ने बताया कि टोटो पर सात लोग थे. अन्य लोग को हल्की चोट आयी, जो दूसरे जगह इलाज को चले गये. बांका जिला के शंभुगंज बंधुडीह के जख्मी रितेश कुमार, अमरजीत कुमार व शत्रुघ्न कुमार का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया. जख्मी अमरजीत को छोड़ दो जख्मी को बेहतर इलाज के लिए मायागंज, भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी ने बताया कि रिश्तेदार के यहां मकर संक्रांति का चूड़ा, दही पहुंचाने जा रहे थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

रेलवे एक्ट में तीन गिरफ्तार

सुलतानगंज आरपीएफ पोस्ट के पुलिस ने रेलवे एक्ट के तहत तीन को पकड़ा. सुलतानगंज स्टेशन पर सोमवार को डाउन अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन में चेन पुलिंग किया गया.चेन पुलिंग के आरोप में लखीसराय,रामगढ़ निवासी यात्री मनीष कुमार को गिरफ्तार किया. दानापुर इंटरसिटी ट्रेन के लगैज बोगी में अनाधिकृत सफर के आरोप में एक यात्री को गिरफ्तार किया. आरपीएफ पोस्ट लाये जाने पर उचित पहचान के बाद पीआर बांड़ पर मुक्त करते हुए निर्धारित तिथि में रेलवे न्यायालय में उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया गया.जबकि गंदगी फैलाने के आरोप में एक यात्री को गिरफ्तार किया गया. जिसे कॉमर्शियल जुर्माना कर मुक्त किया गया.

शाहकुंड में युवक की बिजली करंट से मौत मामले में जेई पर केस दर्ज

शाहकुंड थाना क्षेत्र के मकंदपुर गांव के युवक शिवनंदन कुमार का चार दिन पूर्व बिजली के तार की चपेट में आने से मौत मामले में मकंदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सह मृत युवक के मामा अशोक यादव ने शाहकुंड विद्युत सबस्टेशन के जेई पर बिजली ठीक करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगा केस दर्ज कराया है. पूर्व मुखिया ने कहा है कि ट्रांसफार्मर मे एक वर्ष से करंट आ रहा था. पंचायत के सरपंच ने बिजली तार झूलने की शिकायत की, लेकिन कनीय अभियंता इस शिकायत को गंभीरता से नहीं लेते थे, जिससे युवक की बेवजह जान चली गयी. पूर्व मुखिया ने जेई पर मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. शाहकुंड पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel