संवाददाता, भागलपुर
कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में कला मंगल श्रृंखला के तहत वरिष्ठ लोककला के कलाकरों की कृतियों की समूह प्रदर्शनी का आयोजन आठ से 11 मार्च तक किया जाएगा. इस प्रदर्शनी के लिए सुलतानगंज के विजय कुमार साह और भागलपुर के मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित का चयन किया गया है. जबकि दूसरी तरफ इसी श्रृंखला के लिए एकल प्रदर्शनी के लिए मंजूषा कलाकार सुमना का चयन किया गया है. तीनों कलाकारों के चयन पर स्थानीय कलाप्रेमियों ने खुशी व्यक्त की है. जानकारी मिली है कि उक्त प्रदर्शनी में बिहार के 50 से अधिक प्रदर्शनी का प्रदर्श किया जाएगा.निगम फिर चलायेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के सड़क व फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम फिर से अभियान चलायेगा. इसके लिए निगम के नये अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयप्रकाश यादव को जिम्मेदारी मिली है. सड़क किनारे लगी दुकानों को हटाने के लिए निगम की ओर से दो दिनों से शहर का भ्रमण कर माइकिंग की जा रही है. बुधवार को तिलकामांझी चौक से कचहरी चौक, पटल बाबू मार्ग, स्टेशन चौक से चंपानगर होते हुए सराय मार्ग में माइकिंग की गयी. इस दौरान अतिक्रमणकारियों से एक हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. वहीं, प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग दुकान से जब्त किया गया. प्लास्टिक विक्रेता को 16 सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है