रवींद्र हत्याकांड के शार्प शूटर को नवगछिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित नवगछिया थाना डिमाहा का नीरज कुमार है. नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड में नीरज कुमार अनामजद आरोपित था. 20 अक्तूबर को नवगछिया के नयाटोला में बेतिया जिला के लोगनाहा नयाटोला के रवींद्र कुमार को अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. रवींद्र कुमार का नयाटोला में ननिहाल था. वह पत्नी के साथ नयाटोला में रह रहा था. पत्नी के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें दो नामजद व तीन अज्ञात को आरोपित बनाया गया था. पुलिस अनुसंधान में रवींद्र कुमार को गोली मरने वाले दिलखुश के साथ नीरज का नाम सामने आया था. घटना में संलिप्त तीन आरोपितों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. मुख्य आरोपित राजा कुमार, लव कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. शूटर दिलखुश यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. रवींद्र कुमार को गोली मारने के मामले में दिलखुश यादव, नीरज कुमार नामजद थे. दोनों आरोपित रवींद्र कुमार को गोली मार कर बाइक से फरार हो गये थे. इस मामले में एक आरोपित अभी भी फरार चल रहा है. आरेापित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. नीरज का आपराधिक इतिहास रहा है, उसके विरुद्ध गोपालपुर थाना में लूट की प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.
युवक की दीवार के मलबे में दबने से इलाज के दौरान मौत
गोपालपुर बाबू टोला कमलाकुंड गांव के अशोक यादव का पुत्र हाकिम यादव(35) लुधियाना में फैक्ट्री का दीवार गिरने व उसमें दब घायल हो गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सात मार्च को फैक्ट्री में कुछ काम चल रहा था, जिससे दीवार गिर गयी और उसके मलबे में हाकिम दब गया था. स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो-तीन महीने पूर्व वह अपने साथियों के साथ लुधियाना काम करने गया था. पूर्व पंचायत समिति सदस्य अंबुज यादव, दीवाना कुमार ने बताया कि युवक काफी मेहनती था. शव गांव लाने की बात कही गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

