-राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश के बाद बिहार सरकार की एजेंसी बीएमएसआइसीएल ने कराया निर्माण, नेशनल हेल्थ मिशन के तहत मिलेगी सारी स्वास्थ्य सुविधाएं
शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर घटेगा मरीजों का लोड
नेशनल हेल्थ मिशन के तहत यह सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. फिलहाल स्थानीय लोगों मामूली रोग का भी इलाज कराने लिए लंबी दूरी तय करना पड़ता है. इस अस्पताल के शुरू हो जाने के बाद चिकित्सा सुविधा के साथ जांच व दवा उपलब्ध हो जायेगी. मुफ्फसिल क्षेत्र व अन्य स्थानीय अस्पताल में बेहतर इलाज की सुविधा मिलने से शहरी अस्पतालों का लोड घटेगा. स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी की मानें तो यहां नेशनल हेल्थ मिशन के तहत गैर संचारी रोग, टीकाकरण, टीबी, गर्भवती महिला, ओपीडी सुविधा समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी. अभी पुराने स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस चिकित्सक कार्यरत हैं. बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए अन्य स्वास्थ्यकर्मी व चिकित्सक को बहाल किया जायेगा.छह बेड वाले अस्पताल का निर्माण कार्य हुआ पूरा
कोट:-
राज्य स्वास्थ्य समिति ने एजेंसी के माध्यम से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) का निर्माण कराया गया है. एजेंसी की ओर से अब तक हैंडओवर नहीं किया गया है. दिसंबर तक हैंडओवर हो जायेगा. नये साल की शुरुआत से सुविधा मिलने लगेगी.मणिभूषण झा, डीपीएम, स्वास्थ्य विभाग
—————-डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

