भागलपुर नगर निगम की ओर से शुक्रवार को शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाया गया. अभियान मनाली चौक से शुरू होकर तिलकामांझी, हटिया रोड, पटेल बाबू रोड, घंटाघर, स्टेशन चौक, सब्जी मंडी, तातारपुर चौक, परबत्ती चौक, लोहिया पुल होते हुए मोजाहिदपुर से अलीगंज सीमा तक चलाया गया. इस दौरान सड़क किनारे दुकानों, ठेलों व अवैध वेंडिंग कर रहे लोगों पर कार्रवाई की गयी. नगर निगम टीम ने अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों से 6500 रुपये बतौर जुर्माना वसूला. अधिकारियों ने मौके पर मौजूद सभी वेंडरों को कड़ी चेतावनी भी दी. टीम ने स्पष्ट कहा कि बार-बार चेतावनी के बावजूद सड़क पर दुकान लगाने वालों पर अब सख्ती से कार्रवाई होगी. अधिकारियों ने यह भी कहा कि अगली बार अतिक्रमण करते पकड़े जाने पर संबंधित लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. साथ ही आवश्यकता पड़ने पर तोड़ कर भी अतिक्रमण हटाया जायेगा. अभियान में नगर निगम की अतिक्रमण दस्ता टीम, सिटी मैनेजर व पुलिस बल मौजूद रहे. नगर निगम ने लोगों से अपील की कि वे यातायात सुचारू रखने और सार्वजनिक स्थानों को बाधामुक्त रखने में प्रशासन का सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

