भागलपुर जिले में विकास कार्यों को गति देने के लिए बुडको को 11 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से सड़क और नाले निर्माण की मंजूरी दी गयी थी. लेकिन निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है. स्वीकृति मिलने के बाद भी परियोजना फाइलों में ही अटकी हुई है. अब तक निर्माण एजेंसी का चयन नहीं किया जा सका है. एक से तीन माह में पूरा होनेवाला काम लगभग तीन माह से कागजी प्रक्रिया में उलझा हुआ है. परियोजना के तहत पीरपैंती नगर पंचायत, सुलतानगंज नगर परिषद, नवगछिया नगर परिषद और अकबरनगर नगर पंचायत में कुल 9 सड़क और नाला निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं. लेकिन देरी के कारण इनके पूरा होने में भी अब और समय लगेगा. टेंडर में रुचि न मिलने से अटका काम, दोबारा जारी हुई निविदा निर्माण एजेंसी चयन के लिए बुडको द्वारा पहले निविदा जारी की गयी थी, लेकिन किसी भी एजेंसी ने इसमें रुचि नहीं दिखायी. मजबूरन बुडको को सभी योजनाओं के टेंडर को रद्द करना पड़ा. इसके बाद निविदा की प्रक्रिया दोबारा शुरू की गयी है. लेकिन निर्माण कार्य कब शुरू होगा यह अभी भी स्पष्ट नहीं है. दूसरी बार जारी निविदा के तहत 16 दिसंबर को तकनीकी और फाइनेंसियल बिड एक साथ खोली जायेगी, जिसके बाद एजेंसी का चयन किया जायेगा. हालांकि, यह संशय बना हुआ है कि इस बार भी अगर एजेंसियों ने रुचि नहीं दिखायी, तो प्रक्रिया फिर अधर में लटक सकती है. जानें, कहां कितनी राशि का काम पीरपैंती नगर पंचायत(02 कार्य) : 6,94,900 रुपये सुलतानगंज नगर परिषद (02 कार्य) : 51,12,515 रुपये नवगछिया नगर परिषद (02 कार्य) : 30,64,908 रुपये अकबरनगर नंगर पंचायत (03 कार्य) : 23,36,885 रुपये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

