विश्व जल दिवस पर रूरल वाटर सोसाइटी व इंडियन केमिकल सोसाइटी भागलपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में सेमिनार राजेन्द्र कॉलोनी स्थित रूलर वाटर सोसायटी में हुआ. उद्घाटन जाधवपुर विवि कोलकाता से प्रो दुलाल चंद्र मुखर्जी ने किया. सेमिनार के सम्मानित अतिथि आईआईटी पटना के सुजय कुमार सामन्त ने अपना व्याख्यान जल संरक्षण, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट पर दिया. इंडियन केमिकल सोसाइटी भागलपुर चैप्टर के अध्यक्ष अशोक कुमार झा ने बताया कि 2030 तक जल की मांग दूनी हो जायगी. विश्व की 18% जनसंख्या भारत में रहती है. जल की उपलब्धता मात्र चार प्रतिशत है. ग्लेशियर को संरक्षित करना आज के समय की मांग है. सचिव विदेश्वरी सिंह ने आगामी पीढ़ी को जल उपलब्ध कराने के लिए जल संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला. भूतपूर्व प्राचार्य ने प्रत्येक चरण में जल सरंक्षण के तरीके पर प्रकाश डाला. डॉ कलाधर मंडल ने वर्षा जल संचयन पर विस्तृत चर्चा की. कोल इंडिया के सेवानिवृत महाप्रबंधक कैलाश प्रसाद शर्मा ने जल प्रदूषण पर प्रकाश डाला. जीबी कॉलेज की उषा शर्मा ने बतायी कि विश्व को दो तिहाई आबादी जल संकट से जूझ रही है. बीएसएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो जयप्रकाश सिंह, प्रो रामविलास पंडित, अभिनंदन यादव ने भी विचार व्यक्त किया.
दो पक्षों में मारपीट में कई घायल, एसिड अटैक से आंख में जख्म
सैदपुर गांव में देर शाम शौचालय की टंकी में पाइप जोड़ने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्ष से तीन-तीन लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के पीयूष झा, रमन झा, शिवाशीष झा घायल है. दूसरे पक्ष के अरविंद झा, मीनू देवी, इंदु देवी, रूपेश झा शामिल हैं. शिवाशीष झा पर दूसरे पक्ष ने एसिड फेंक दिया, जिससे उसकी आंख जख्मी हो गयी है. पीयूष झा और शिवाशीष को मायागंज रेफर किया गया है. दूसरे पक्ष के रूपेश झा, मीनू देवी को भी मायागंज रेफर किया गया है. घटना के बाद दोनों तरफ से गोपालपुर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है. एक पक्ष के रूपेश झा का कहना है कि सड़क निर्माण को लेकर मारपीट हुई है, जिसमें उनकी जमीन पर जबरदस्ती सड़क बनाने को लेकर बगल के मनोज कुमार, विशाल कुमार व अन्य ने जबरन सड़क बनवाने लगे. विरोध करने पर मारपीट की. अल्पसंख्यक होने से गांव में मनमाने तरीके से कार्य किया जा रहा है. रमण झा और उनके परिवार से कोई लड़ाई झगड़ा नहीं है. एसिड अटैक पीड़ित शिव आशीष झा ने कहा कि शौचालय की टंकी में पाइप जोड़ने के दौरान यह विवाद हुआ. दूसरे पक्ष की मीनू देवी और उसके पति नितेश झा ने मेरे चेहरे पर एसिड फेंक दिया. मेरी आंख पूरी तरीके से डैमेज हो गया है. पंचायत के उप मुखिया रवि रंजन कुमार ने कहा कि यह मामला पुराना है. वर्ष 2023 में रमन झा और रूपेश झा में कागजी समझौता और पंचायत भी हुई थी इसके बावजूद रूपेश झा ने कुआं और शौचालय को अतिक्रमण करके रखा है, जिसका विवाद चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

