सुलतानगंज थाना का बुधवार को एसएसपी हृदय कांत ने निरीक्षण कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. निरीक्षण के बाद एसएसपी ने बताया कि थाना परिसर का अवलोकन किया गया है. कुछ भवन जर्जर है. 20 महिला का एक बैरक प्रस्तावित है. कर्मियों के लिए क्वार्टर बनवाने का प्रस्ताव भेजने के लिए निर्देश दे जगह चिह्नित करने को कहा है. एसएसपी ने बताया कि पर्व की तैयारी व आसन चुनाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. लंबित कांड के निष्पादन में तेजी लाने व उद्भेदन करने का निर्देश दिया है. वांछित अपराधी की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. रामनवमी पर्व पर जुलूस को लेकर लाइसेंस लेना अनिवार्य है. असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने, सीसीए का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. मौके पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल व अंचल पुलिस निरीक्षक अर्जुन प्रसाद सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

