11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news सामाजिक व धार्मिक सौहार्द से ही देश में खुशहाली संभव : ललन कुमार

शाहकुंड प्रखंड अंतर्गत जामिया हुसैनियां मदरसा में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया.

सुलतानगंज/ शाहकुंड महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस, राजद एवं सीपीआई की ओर से संयुक्त रूप से बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार की अगुआई में शाहकुंड प्रखंड अंतर्गत जामिया हुसैनियां मदरसा में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आये रोजेदारों ने शिरकत की. मौके पर भारी संख्या में हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लेकर आपसी प्रेम व भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश की. ललन कुमार ने कहा कि आज देश में जानबूझ कर राजनीतिक लाभ के लिए धार्मिक आधार पर भेदभाव की स्थिति उत्पन्न की जा रही है, जो बेहद दुखद है. सामाजिक-धार्मिक सौहार्द के बिना देश में खुशहाली की कल्पना व्यर्थ है. कार्यक्रम में नरेंद्र कुमार, गुलाम जिलानी वारसी, मगध विवि के पूर्व कुलपति रामायण प्रसाद यादव, कैलाश प्रसाद यादव, सुजीत कुमार सिन्हा, कन्हैया प्रसाद, रंजन यादव समेत महागठबंधन के घटक दल के कई नेताओं ने भाग लिया.

पुरानी बाजार चौक के पास पीएचइडी का पुराना पाइप लाइन हुई लीक

कहलगांव शहर के पुराना बाजार चौक के पास पीएचइडी का पुराना पाइप लाइन डैमेज हो गया है, जिससे वार्ड सात से 13 व वार्ड छह के कुछ हिस्से में जलापूर्ति सोमवार को बाधित रही. जलापूर्ति बंद रहने से नप की करीब 15 हजार की आबादी के बीच जल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. शहर में इन दिनों नमामि गंगे योजना के तहत सड़क के नीचे पाइप बिछाने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है. सड़क में पाइप बिछाने की लिए की जा रही खुदाई के दरम्यान दो दिन पूर्व पुराना पाइप लाइन लीक हो गयी, जिसकी मरम्मत भी करायी गयी. सोमवार को जलापूर्ति बहाल करने के लिए जैसे ही पीएचइडी के पाइप में पानी छोड़ा गया, लीक होने से पानी गड्ढे में भरने लगा. कुछ देर जलापूर्ति बहाल होने के बाद उसे बंद दिया गया है. विभागीय तकनीशियनों के अनुसार जब तक नमामि गंगे परियोजना की ओर से लीकेज पाइप ठीक नहीं किया जाता तब तक वार्ड सात से वार्ड 13 तक तथा वार्ड छह के कुछ भाग में पेय जलापूर्ति बाधित रहेगी. जलापूर्ति बाधित रहने से शहर के इन हिस्सों के लोगों को बढ़ती गर्मी में जलसंकट हो सकता है. लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel