टीएनबी कॉलेज परिसर में हत्या मामले का आरोपित गया जेल.
संवाददाता, भागलपुर
टीएनबी कॉलेज परिसर स्थित क्वार्टर में हुए प्रभु नारायण हत्या मामले में पुलिस ने अभियुक्त संजीव झा को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. घटना के चार घंटे के भीतर हुई गिरफ्तारी के बाद विवि पुलिस ने मंगलवार को हत्यारोपित संजीव झा का स्वीकारोक्ति बयान दर्ज किया. उसने हत्या करने की बात स्वीकार की है. उसने बताया कि प्रभु नारायण ने उसकी गिरफ्तारी में पुलिस का सहयोग किया था, इसी का बदला लेने के लिए उसकी हत्या की गयी.
इधर, पुलिस ने पूछताछ के दौरान घटना में प्रयुक्त हथियार के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की. पर संजीव झा पुलिस को हथियार को छिपाने की जगह बताने में गुमराह करता रहा. थानाध्यक्ष एसआइ सुप्रिया कुमारी ने बताया कि जरूरत पड़ने पर वरीय अधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर संजीव झा को दोबारा रिमांड पर लेकर हथियार के संबंध में पूछताछ की जा सकती है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
बता दें कि रविवार रात करीब साढ़े दस बजे टीएनबी कॉलेज परिसर स्थित कर्मचारी क्वार्टर में घपसकर कॉलेज के तृतीय वर्गीय कर्मी प्रभु नारायण मंडल की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. मृतक के परिजनों के आवेदन पर संजीव झा के विरुद्ध नामजद केस दर्ज किया गया था. पूछताछ के दौरान संजीव झा ने बताया कि प्रभु नारायण से उसकी पुरानी दुश्मनी थी. चार साल पूर्व संजीव झा ने टीएनबी कॉलेज कर्मचारी क्वार्टर में रहने वाले अरूण मंडल पर गोली चलाई थी. उस वक्त प्रभु नारायण मंडल की निशानदेही पर ही उसकी गिरफ्तारी हुई थी. छह माह तक जेल में रहने के बाद वह जमानत पर बाहर आया था. जिसके बाद वह कमाने के लिए दिल्ली चला गया था. पर वहां भी उसकी बदले की आग धधकती रही. जहां कुछ पैसे कमाने के बाद वह लौटा और उसने कमाए हुए पैसों से हथियार खरीदा था. जिससे उसने प्रभु नारायण मंडल की गोली मार हत्या कर दी. उसने पुलिस को यह भी बताया कि रविवार रात वह प्रभु नारायण को केवल समझाने गया था. पर इस दौरान उन दोनों के बीच बहस हो गयी और आवेश में आकर हत्या कर दी. हत्या के बाद संजीव झा के फेसबुक प्रोफाइल से हत्या किये जाने का किये गये पोस्ट के बारे में उसने किसी भी तरह का पोस्ट डालने की बात से साफ इंकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है