9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news रहमतनगर में जल जमाव ने छीना लोगों का सुकून, आक्रोश

सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र वार्ड 12 रहमतनगर में जल जमाव की समस्या ने भयावह रूप ले लिया है.

सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र वार्ड 12 रहमतनगर में जल जमाव की समस्या ने भयावह रूप ले लिया है. दिलगौरी, रहमतनगर, बिंद टोला में सैकड़ों परिवार एक वर्ष से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. मोहल्ले में जमा पानी अब सड़ कर काला हो चुका है और उससे उठती दुर्गंध ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. इस गंदे पानी से आसपास के लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है, लेकिन नगर प्रशासन अब तक समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस पहल करता नहीं दिख रहा.

सेहत पर मंडरा रहा खतरा, घर से निकलना मुश्किल

स्थानीय लोगों का कहना है कि जल जमाव से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. सड़कों की हालत बद से बदतर हो चुकी है. गंदे पानी व मच्छरों के प्रकोप से बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं की सेहत पर असर पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है, लेकिन नगर प्रशासन की ओर से अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है. जल-जमाव से मोहल्ले की सड़कों की हालत बदतर हो गयी है, जिनमें गिर कर लोग घायल हो रहे हैं. बच्चों और बुजुर्गों के लिए हालात चिंताजनक हैं.

नप कार्यालय पहुंचे आक्रोशित ग्रामीण, समस्या समाधान की मांग

प्रशासनिक उदासीनता से नाराज सोमवार को काफी संख्या में ग्रामीण नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर आक्रोश जताया. सूचना मिलते ही नगर परिषद के सभापति राजकुमार गुड्डू मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उन्होंने समाधान का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि एनएच सड़क और नाला निर्माण से मोहल्ले की सड़क करीब तीन फीट नीची हो गयी है, जिससे पानी की निकासी पूरी तरह बाधित है. सभापति ने आश्वासन दिया कि रहमतनगर में सड़क और नाले को ऊंचा कर जल जमाव की समस्या से निजात दिलायी जायेगी. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में कार्य का शुभारंभ कराया जायेगा और हर हाल में लोगों की समस्या का समाधान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel