बिहपुर झंडापुर थानाध्यक्ष ने रविवार की शाम मिली गुप्त सूचना पर 40 सिलवर पेपर में पैक लगभग 11.75 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को धर दबोचा. गुप्त झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु ने बताया कि 14 नंबर सड़क नन्कार ढाला के पास घूम-घूम कर तस्कर ब्राउन शुगर बेच रहा था. जैसे ही पुलिस पहुंची तभी एक व्यक्ति भागने लगा, दल-बल के सहयोग से खदेड़ कर उसे पकड़ लिया गया. तस्कर की पहचान भवानीपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर के प्रकाश झा का पुत्र मनोज कुमार झा है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथी तस्कर मड़वा के अरुण चौधरी का पुत्र सौरभ चौधरी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. झंडापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों तस्करों को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया.
पुलिस ने लूटकांड के आरोपित को गिरफ्तार किया
नवगछिया खरीक थाना की पुलिस ने लूटकांड के आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित परवत्ता थाना जगतपुर का रूपेश यादव है. खरीक थानांतर्गत के कलवलिया धार के पास बाइक सवार चार अपराधियों ने एक व्यक्ति को हथियार का भय दिखा कर मोबाइल छीन कर भागने लगे. खरीक थाना टीम ने अवैध हथियार के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया. दो भागने में सफल रहे. खरीक थाना में एक दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की गयी. तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड में संलिप्त अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की जा रही थी, उसी क्रम में रूपेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. रूपेश का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. परवत्ता थाना में चोरी, मारपीट, लूट सहित अन्य छह प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.गोराडीह : पोक्सो एक्ट में फरार महिला गिरफ्तार
गोराडीह पुलिस ने सोमवार को पोक्सो एक्ट में फरार चल रही आरोपित एक महिला को कहलगांव से गिरफ्तार कर किया है. आरोपित महिला गोराडीह थाना क्षेत्र के महेषामुंडा गांव की है. वह पिछले दो वर्षों से फरार चल रही थी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर गिरफ्तारी की गयी है. उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

