नवगछिया थाना पकरा 14 नंबर रोड के पास पिकअप ने टोटो को टक्कर मार दी, जिससे टोटो पलट गया. टोटो में सवार लोगों को चोट आयी थी. पिकअप ड्राइवर वहां से भाग रहा था. इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने पिकअप ड्राइवर को खदेड़ कर पकड़ लिया. पिकअप ड्राइवर को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पिकअप ड्राइवर को घायल अवस्था में डाला में लोड कर गाड़ी रितेश कुमार चलाते हुए भागने लगा. उसके साथ श्रवण कुमार था. गोपालपुर थाना की गश्ती गाड़ी को सूचना मिली पिकअप ड्राइवर को मारपीट कर घायल कर उसकी गाड़ी के डाला में ही डाल कर गाड़ी लेकर भाग रहा है. गोपालपुर थाना की गश्ती गाड़ी ने खदेड़ कर पिकअप गाड़ी को पकड़ लिया. पुलिस गश्ती गाड़ी में गोपालपुर थाना के सअनि संजय कुमार मौजूद थे. घायल पिकअप ड्राइवर एनटीपीसी बाढ़ के जगदेव प्रसाद सिंह का पुत्र शत्रुघ्न प्रसाद सिंह है. घायल ड्राइवर को पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. गाड़ी लेकर भाग रहे रितेश कुमार व श्रवण कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया. पिकअप गाड़ी के ड्राइवर को बेहोशी की अवस्था में तत्काल इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. अनुमंडल अस्पताल में घायल का चिकित्सकों ने इलाज किया. अस्पताल में रितेश कुमार व श्रवण कुमार को छुड़ाने पकरा पंचायत के मुखिया अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे थे. किंतु सअनि संजय कुमार ने रितेश कुमार व श्रवण कुमार व पिकअप गाड़ी को नवगछिया थाना की पुलिस को सौंप दिया. नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि ड्राइवर इलाज करवा रहे हैं. ड्राइवर के लिखित आवेदन मिलने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

