कहलगांव गांगुली पार्क में अनुमंडल प्रशासन की ओर से आयोजित तीन दिवसीय बिहार दिवस कार्यक्रम के अंतिम दिन स्कूली बच्चों के कार्यक्रम को दर्शकों ने खूब सराहा. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली छात्राएं पलक प्रिया, शालू कुमारी, कृतिका कुमारी ने स्वागत गान से की. कृतिका कुमारी ने देश भक्ति गीत दुश्मन तो मानत नयखे ताके कश्मीर पर नजर गढाये. स्कूली बच्चों ने छठ गीत कलपेली भीजत तिवैया हो, उगो हो दीनानाथ पर गंगुली पार्क में बैठक सभी दर्शकों ने खूब तालियां बजायी. एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति देर रात तक चलता रहा. पुरा माहौल देश भक्ति में सराबोर रहा. स्थानीय कलाकारों में कांची कुमारी, कुसूम कुमारी, छोटी व सोनाली कुमारी ने झिझिया गीत गा कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. महालक्ष्मी कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं ने आयो रे शुभदिन आयो…कृषि गीत धनकटनी के बहार अगहनमा में…आजु मिथिला नगरिया निहाल सखियां… ऐसा देश है मेरा… सलाम उन शहीदों को… जटिन नृत्य पर स्कूली छात्राओं ने लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. गाना टिकवा जब जब मंगैले रे जटवा… अंशु पिया के राधा कैसे न जले तथा शारदा पाठशाला की छात्राओं ने बाबरे-बाबरे गाना गा कर पूरा माहौल बना दिया. देर रात तक गंगुली पार्क में आयोजित कार्यक्रम का लोग लुत्फ उठाते रहे. कार्यक्रम में भाग लेनेवाले सभी बच्चों व विभिन्न विभागों के लगाये गये स्टाल का अनुमंडल प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी कुमार विमल, डीसीएलआर सरफराज नवाज, निर्वाचन पदाधिकारी चंदन कुमार, बीडीओ राजीव रंजन व मुख्य अतिथि जदयू के प्रदेश महासचिव ई शुभानंद मुकेश ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.कार्यक्रम में नप अध्यक्ष संजीव कुमार, नीतिन कुमार, अंजन मिश्रा, गौतम कुमार चौधरी, सहित अनुमंडल स्तरीय सभी पदाधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे.
पुलिस ने लूटकांड के आरोपित को गिरफ्तार किया
नवगछिया खरीक थाना की पुलिस ने लूटकांड के आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित परवत्ता थाना जगतपुर का रूपेश यादव है. खरीक थानांतर्गत के कलवलिया धार के पास बाइक सवार चार अपराधियों ने एक व्यक्ति को हथियार का भय दिखा कर मोबाइल छीन कर भागने लगे. खरीक थाना टीम ने अवैध हथियार के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया. दो भागने में सफल रहे. खरीक थाना में एक दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की गयी. तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड में संलिप्त अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की जा रही थी, उसी क्रम में रूपेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. रूपेश का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. परवत्ता थाना में चोरी, मारपीट, लूट सहित अन्य छह प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

