सन्हौला प्रखंड के सरकंडा रोड दिलीप साह के मकान में आधुनिक तकनीक व संसाधन से लैस ग्लोबल हॉस्पिटल का बुधवार को इं शुभानंद मुकेश व उपस्थित डॉक्टर ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्धघाटन किया. यह हॉस्पिटल आधुनिक तकनीक से सुसज्जित संसाधनों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में बेहतरीन चिकित्सा सुविधा दिलाने के उदेश्य से खोला गया है. ग्लोबल हॉस्पिटल के डायरेक्टर प्रिंस कुमार ने बताया कि जहां सभी प्रकार के रोगों का उपचार एवं सर्जरी काफी कम खर्च संभव है. यहां मरीजों की देखभाल अनुभवी चिकित्सकों की टीम करेगी, अस्पताल में 24 घंटे नर्सिंग सेवाएं उपलब्ध रहेगी. अस्पताल में जल्द ही आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ भी मरीजों को मिलना शुरू हो जायेगा. मौके परदिलीप कुमार. बिजय मंडल, विश्वजीत कुमार उर्फ भानु यादव, मो मुमताज़ सहित क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद थे.ग्लोबल हॉस्पिटल में विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम उपलब्ध होगी, जिसमें डॉ. विपिन कुमार, जनरल फिजिशियन डॉ तनीषा यादव, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक कुमार, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ नवीन कुमार, जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ मो शादाम सलीम व नेत्र विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे.
अफसर बेलगाम है, कसना पड़ेगा नकेल, नहीं बनने देंगे मवेशी अस्पताल बनेगा खेल मैदान
गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने भागलपुर के सांसद अजय मंडल व कहलगांव के विधायक पवन यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि जो गड़बड़ी हो रही है सब खेल इन्हीं लोगों का है. उन्होंने अफसरों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज के समय में अफसर तानाशाह हो गये हैं, उन पर नकेल कसना बहुत जरूरी है. मैं पांच साल के लिए आया हूं, लेकिन अफसर 60 साल के लिए आते हैं. उन्हें संयम से काम करना चाहिए. भागलपुर के ममलखा स्थित ममलखा उवि के मैदान पर डॉ नवल किशोर चौधरी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस मैदान पर बड़ा मवेशी अस्पताल बनेगा. उन्हें पांच एकड़ जमीन की जरूरत है. हालांकि पहले से वहां मवेशी अस्पताल चल रहा था, जो छोटे रूप में था अब उसके विस्तार करने के लिए तीन एकड़ जमीन की और जरूरत पड़ रही थी. अधिकारियों को आदेश पारित किया और विद्यालय के बाउंड्री बॉल को तोड़ दिया. गोपालपुर विधायक घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा करने लगे. उन्होंने कहा मैं अफसर की तानाशाही नहीं सहने वाला हूं . यहां पर खेल का मैदान बनेगा. कोई मवेशी अस्पताल नहीं बनने दूंगा. विधायक की आवाज बुलंद करने के लिए आसपास के तकरीबन 500 लोग वहां पर पहुंच गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

