10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news एनटीपीसी के खिलाफ इफ्टू की गेट मीटिंग

एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से मजदूरों पर दमन के खिलाफ परियोजना के गेट नंबर एक पर एनटीपीसी कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के बैनर तले विशाल गेट मीटिंग हुई. अध्यक्षता जयराम यादव लाल ने की.

कहलगांव एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से मजदूरों पर दमन के खिलाफ परियोजना के गेट नंबर एक पर एनटीपीसी कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के बैनर तले विशाल गेट मीटिंग हुई. अध्यक्षता जयराम यादव लाल ने की. इफ्टू बिहार के उपाध्यक्ष काॅ दिनेश सिंह और महासचिव काॅ लालू राम सहित कई श्रमिक नेताओं ने सभा को संबोधित किया. मजदूरों की प्रमुख समस्याएं जैसे बार-बार आचरण परीक्षण, मेडिकल जांच के नाम पर परेशान करना, ईएसआई सुविधा की कमी, श्रम कल्याण योजनाओं पर ठेकेदारों का कब्जा, हटाये गये मजदूरों की बहाली पर चर्चा हुई. काॅ दिनेश सिंह ने आरोप लगाया कि प्रबंधन मजदूरों का शोषण कर न्यूनतम वेतन तक नहीं दे रहा है. 10 सूत्रीय समझौते को लागू करने में टालमटोल कर रहा है. काॅ लालू राम ने केंद्र सरकार के श्रम कानूनों में बदलाव पर चिंता जतायी, जिसमें 12 घंटे की ड्यूटी और ट्रेड यूनियन व हड़ताल के अधिकारों पर प्रतिबंध शामिल है. प्रदीप दास ने परियोजना में मजदूरों के लिए बुनियादी सुविधाओं की कमी और प्रबंधन की अमानवीयता को उजागर किया. यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि प्रबंधन जल्द समाधान नहीं करता, तो आंदोलन तेज किया जायेगा. सभा में लाल बाबू राय, विलास देव, महेश दास, जितेंद्र यादव सहित कई मजदूर नेता मौजूद थे.

नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज

सन्हौला थाना क्षेत्र से एक नाबालिग बच्चे के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. अमडीहा पंचायत के देवकुंडा की संजीदा खातून पति स्व रिजवान ने बताया कि उसका पुत्र हमराज(12) 27 मार्च से गायब है. वह बिना किसी को कुछ बताये घर से निकल गया है. काफी खोज की] लेकिन कहीं उसका सुराग नहीं मिला. बच्चे की मां ने थाना क्षेत्र के नगदाहा के स्व आलमगीर के पुत्र आबिद, मो हुसैनी का पुत्र मो सत्तार और छोटू रजक के पुत्र संतोष रजक पर अपहरण का आरोप लगाया है. तीनों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया है. सन्हौला थाना क्षेत्र से नाबालिग का अपहरण चर्चा का विषय बना है. खोजबीन में पता चला कि बच्चा को मदरसा में पढ़ाने व सभी खर्च करने का प्रलोभन देकर किसी ने अपहरण किया है. परिजनों ने बताया कि दो दिन पूर्व कमालपुर गांव के एक मौलवी का फोन आया और कहा कि आपका बच्चा मिल जायेगा. बच्चा सन्हौला थाना से मिलेगा. बच्चे के नहीं आने पर परिजनों ने मौलवी से संपर्क किया. अब वह कहने लगा कि वह बच्चा आपका नहीं है. सन्हौला में नाबालिग को तरह-तरह का प्रलोभन देकर बाहर ले जा कर बेचने का धंधा चल रहा है. परिजनों को आशंका है कि बच्चा उन्हीं लोगो के हाथ न लग जाय. बच्चा बरामद नहीं होने पर सन्हौला थाना में मुकदमा दर्ज करा पुलिस छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel