10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news लाखों बकाया होने से कटा विद्युत कनेक्शन, पानी के लिए मचा हाहाकार

गर्मी शुरू होते नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में पानी के लिए हाहाकार मचा गया है. बिजली बिल जमा नहीं होने से विद्युत विभाग ने सैकडों नल जल के बोरिंग का विद्युत विच्छेद कर दिया है.

गर्मी शुरू होते नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में पानी के लिए हाहाकार मचा गया है. बिजली बिल जमा नहीं होने से विद्युत विभाग ने सैकडों नल जल के बोरिंग का विद्युत विच्छेद कर दिया है. इस्माईलपुर प्रखंड में 35 व गोपालपुर में 52 बोरिंग, रंगरा व नवगछिया प्रखंड के दर्जनों नलजल बोरिंग का कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया है. विद्युत विच्छेद से पानी बंद होने से पानी को लेकर हाहाकार मच गया .ग्रामीणों ने पानी नहीं मिलने की शिकायत फोन पर वरीय अधिकारियों से की. राजद के वरिष्ठ नेता प्रवीण कुमार सिंह कहते हैं कि ठेकेदार व पीएचईडी विभाग की लापरवाही से आम लोगों को पानी के लिए पिछले कई दिनों से परेशान होना पड़ रहा है. विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस्माईलपुर में 27 लाख व गोपालपुर में 52 लाख व रंगरा व नवगछिया में भी लाखों रुपये बकाया है. बकाया राशि के भुगतान के लिए कई बार कहा गया, लेकिन भुगतान नहीं किया. विद्युत विच्छेद मजबूरी में करना पड़ा. पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बिजली बिल का भुगतान संबंधित ठेकेदार को करना है. बिल का भुगतान ठेकेदार द्वारा नहीं करना लापरवाही को दर्शाता है . तत्काल बिजली बिल का भुगतान ठेकेदार नहीं किया, तो संबंधित ठेकेदार पर जुर्माना लगा कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

जमीन विवाद में फसल घर ले जाने से रोकने पहुंची पुलिस को खदेड़ा, वीडियो वायरल

परबत्ता थाना क्षेत्र खगड़ा में जमीन विवाद को लेकर पुलिस का विरोध करते एक वीडियो वायरल हो गया है. यह वीडियो रविवार को तब सामने आया, जब परबत्ता थाना पुलिस ने एक पक्ष की सूचना पर खगड़ा में पहुंच कर दूसरे पक्ष को अनाज लेकर जाने से रोकने की कोशिश की. नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी की नूतन देवी ने पूर्व में आरोप लगाया था कि दूसरे पक्ष ने उनकी जमीन पर लगी गेहूं की फसल की जबरन कटाई की और पेड़ काट दिये. नूतन देवी ने इस मामले में पहले ही थाना में आवेदन दिया था. रविवार को जब सूचना मिली कि दूसरे पक्ष के लोग अनाज लेकर जा रहे हैं, तो परबत्ता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर से ले जा रहे अनाज को रोकने की कोशिश की. इसी दौरान एक सिपाही ने ट्रैक्टर की चाबी निकाल ली, जिससे गुस्साए दूसरे पक्ष के लोग पुलिस का विरोध करने लगे और सिपाही को खदेड़ने लगे. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें पुलिस अधिकारी भी वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं. परबत्ता थाना प्रभारी शंभू कुमार ने कहा कि वीडियो में कोई पुलिस को खदेड़ने की घटना नहीं दिख रही है. मामला जमीन से संबंधित है और पुलिस को सूचना मिली थी कि फसल लूटी जा रही है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. शनिवार को भी पीड़ित ने थाना और एसपी को फसल लूटने की सूचना दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel