ePaper

Bhagalpur news परिनिर्वाण दिवस पर याद किये गये डॉ भीम राव आंबेडकर

7 Dec, 2025 1:11 am
विज्ञापन
Bhagalpur news परिनिर्वाण दिवस पर याद किये गये डॉ भीम राव आंबेडकर

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कदवा में भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के तत्वावधान में डॉ भीम राव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया.

विज्ञापन

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कदवा में भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के तत्वावधान में डॉ भीम राव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया. भारतीय वन्यजीव संस्थान के नमामि गंगे प्रोजेक्ट के रिसर्चर राज शेखर के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ. बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर विद्यार्थियों को संविधान के निर्माण में उनके योगदान की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संविधान में न सिर्फ नागरिकों के अधिकारों की बात की गयी है, बल्कि इससे परे पर्यावरण, वन्यजीव जलीय जीवों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की गयी है. पेशे से वकील रहे राज शेखर ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 48A और अनुच्छेद 51A पर विस्तृत चर्चा की. मौके पर संतोष सिंह, दीपक यादव, निशांत कुमार, सुमन व अन्य शिक्षक उपस्थित थे. राष्ट्रीय सेवा योजना जीबी कॉलेज नवगछिया इकाई की ओर से डॉ बाबा साहेब भीमराव आंबेडक के महापरिनिर्वाण दिवस पर महाविद्यालय के खेल परिसर में प्राचार्य डॉ सत्येंद्र कुमार ने पौधरोपण किया. कार्यक्रम में प्रो शिव शंकर मंडल, प्रो बिंदेश्वरी सिंह, डॉ राजकुमार, डॉ फिरोज, डाॅ दिव्यप्रियदर्शी, डॉ अनिल, डॉ मंजू, डॉ सुनील, चेतन रज्जाक, संतोष, दिनेश एवं स्वयं सेवक प्रणव, अभिलाषा, प्रज्ञा साक्षी,नेहा ने सक्रिय योगदान दिया.

कहलगांव. एबीवीपी की एसएसवी कॉलेज कहलगांव इकाई ने महाविद्यालय परिसर में डॉ आंबेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी हुई. नेतृत्व छात्र अध्यक्ष प्रियांशु कृष्ण ने किया. मौके प्रो शत्रुघन कुमार, प्रो संतोष कुमार, प्रो नमन, प्रो डॉ दिलीप कुमार चौधरी, प्रो प्रवीण सिंह, प्रो डॉ शंकर पांडे व छात्राओं में सावन जायसवाल, रितिका सिंह, अंकित राज, आयुष, अमन , सानिया खातून शुभम उपस्थित थे. अकबरपुर में उदय और पुष्पक रंजन की अध्यक्षता में संविधान निर्माता डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का पुण्य तिथि मनायी गयी.कार्यक्रम में शशि शेखर सिन्हा, हिमांशु सिन्हा, बचनेश्वर बौद्ध, मिट्ठू सिन्हा, ब्रह्मदेव उपस्थित थे.

बाबा साहब के महा परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम

नारायणपुर आशाटोल गांव के सार्वजनिक पुस्तकालय प्रांगण में शनिवार को संविधान निर्माता बाबा साहब का महा परिनिर्वाण दिवस मनाया गया. अध्यक्षता पूर्व विधायक प्रत्याशी अजय कुमार रविदास व संचालन अजीत कुमार नागर ने किया. मुख्य अतिथि युवा उद्यमी नंदिकेश कुमार, मुकेश कुमार, दिलीप कुमार दास, मुबारक अली व नकुल कुमार ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर व भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ कर किया गया. मौके पर गौतम यादव , प्रवेश कुमार, देवव्रत, मनीष,प्रकाश , सिंटू ,अंकित ,कोमल,चंदन, राजीव,सुजीत,अश्विनी,सतीश सहित सैकड़ो व्यक्ति मौजूद थे.

नपं कार्यालय में मनाया गया बाबा साहेब का महापरिनिर्वाण दिवस

अकबरनगर नगर पंचायत अकबरनगर कार्यालय के सभागार में शनिवार को डॉ भीमराव आंबेडकर का महा परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि हुई. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अंजीत कुमार व जनप्रतिनिधियों ने आंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित किया. अधिकारियों व कर्मचारियों ने बाबा साहेब के विचारों और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प दोहराया. कार्यक्रम में ईओ निशांत कुमार, जितेंद्र यादव,जयहिंद, शंकर दास, पिंटू कुमार, अविनाश झा सहित अन्य पार्षद व कर्मचारी मौजूद थे.

श्रद्धा पूर्वक मनाया गया बाबा साहेब का परिनिर्वाण दिवस

जगदीशपुर प्राथमिक विद्यालय बढ़ई टोला में डॉ भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस उत्साह एवं श्रद्धा से मनाया गया. विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष नीलम देवी सहित कई अभिभावक उपस्थित थे. अध्यक्षता करते हुए प्रधान शिक्षक डॉ विनीत रंजन ने बाबा साहेब के जीवन, संघर्ष व योगदान पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि बचपन की कठिन परिस्थितियों के बावजूद बाबा साहेब ने शिक्षा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाया और सामाजिक कुरीतियों, भेदभाव तथा अन्याय के खिलाफ आजीवन संघर्ष किया. उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वह बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेकर शिक्षा, अनुशासन और समानता के मार्ग पर चलें. मौके पर विद्यालय के शिक्षक वीरेंद्र कुमार निर्मल, बी मुसर्रत, प्रकाश, चौधरी महेश्वर, आलम सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
JITENDRA TOMAR

लेखक के बारे में

By JITENDRA TOMAR

JITENDRA TOMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें