10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news चैती छठ : अर्घ देने गंगा तट पर उमड़ी भीड़, उदीयमान सूर्य को अर्घ आज

अजगैवीनाथ के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.

अजगैवीनाथ के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने से आरोग्य, सुख, शांति व समृद्धि की प्राप्ति होती है. आज शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. परवैतिन गंगा तट पर पहुंच भगवान भास्कर को नमन कर आरोग्य, सुख, शांति, समृद्धि, निरोगी काया, जीवन में तरक्की और उन्नति की कामना की. छठ व्रतियों को गंगा घाट पर किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसकी मुकम्मल व्यवस्था नगर परिषद की ओर से की गयी थी. घाट पर एसडीआरएफ व गोताखोर की टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू गंगा घाट पर पहुंच अर्घ प्रदान कर सुख समृद्धि की कामना की. मौके पर वार्ड पार्षद संजय कुमार चौधरी सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे. मुख्य पार्षद ने छठव्रती को कोई परेशानी नहीं हो, बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया. घोघा प्रतिनिधि के अनुसार घोघा के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्ध दिया. घोघा के गोलसड़क, आमापुर, घोघा बाजार, शाहपुर, पक्कीसराय में श्रद्धालुओं ने चैती छठ पूरी निष्ठा व श्रद्धा से संपन्न किया. चैती छठ को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा. हालांकि शारदीय छठ की अपेक्षा चैती छठ काफी कष्टदायक मानी जाती है, लेकिन आस्था के समक्ष दैहिक कष्ट फीका लगने लगता है. श्रद्धालु पूरी निष्ठा व मनोयोग से पर्व करते हैं. व्रती कहती हैं कि छठ मइया की महिमा अपरंपार है. मैया की कृपा मेरी कई मनोकामनाएं पूर्ण हुई है. हमलोग बीते 15 वर्षों से चैती छठ कर रहे हैं. शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही चैती छठ का समापन हो जायेगा. घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार पुलिस बल के साथ घाटों का निरीक्षण करते रहे. कही से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है.

नारायणपुर प्रतिनिधि के अनुसार मधुरापुर व बलाहा गंगाघाट पर श्रद्धालुओं ने गुरुवार की शाम भगवान भास्कर को अर्घ दिया. दर्जनों व्रती निर्जला व्रत रख ठेकुआ, ऋतु फल व विविध प्रकार की पकवान से सजे सूप से छठी मैया की अराधना की. घाट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घाट पर तैनात आपदा मित्र अजीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ ही व्रतियों का संकल्प पूरा होने के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel