शाहकुंड पचरुखी बाजार के समीप खुलनी पंचायत भवन के आरटीपीएस कार्यालय निरीक्षण को पहुंचे सदर एसडीएम धनंजय कुमार से पचरुखी बाजार के घनश्याम साह ने राशनकार्ड बनाने के एवज में पैसा वसूलने की शिकायत की. लाभुक के इस आरोप से एसडीएम खफा हो गये और जांचोपरांत बिचोलिये पर केस दर्ज कराने का निर्देश बीपीआरओ को दी. पचरुखी बाजार के घनश्याम साह ने दर्ज केस में कहा है कि पचरुखी बाजार के लड्डू मलिक ने एक वर्ष पूर्व राशनकार्ड के एवज में पत्नी सुनीता देवी से 4150 रुपये लिये थे. बिचोलिये ने एक वर्ष बाद भी राशनकार्ड उपलब्ध नहीं कराया. लड्डू मलिक पांच वर्षों से पंचायत भवन में सफाई कर्मी का काम करता था. वह सफाई कर्मी के साथ बिचोलिये और अधिकारी के साथ मिलकर लाइनर का काम करता था. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि लड्डू मलिक पर रिश्वत लेने का केस दर्ज किया जा रहा है. एसडीएम ने जगरिया पंचायत के शहजादपुर गांव में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन और कसवा खेरही पंचायत के आरटीपीएस कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये हैं. मौके पर बीडीओ राजीव रंजन सिंह सहित अन्य अधिकारी साथ थे.
शाहकुंड : प्रधानमंत्री आवास देने में वसूली की डीएम से शिकायत
शाहकुंड भूलनी पंचायत की मुखिया सहित चार दर्जन लाभुकों ने प्रधानमंत्री आवास देने में आवास सहायक पर मोटी रकम वसूलने की डीएम को आवेदन दे शिकायत की है. मुखिया ब्यूटी कुमारी, प्रकाश सिंह, अजय कुमार, विलास कुमार, बीरबल पंडित सहित अन्य ग्रामीणों ने आवेदन दे आरोप लगाया है कि आवास सहायक संजीव कुमार प्रधानमंत्री आवास देने में लाभुकों से 20 फीसदी रकम वसूल कर आवास का लाभ दे रहे हैं. मुखिया व ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि आवास सहायक संभ्रांत और पक्के मकान वाले लोगों से रकम वसूल आवास प्रदान कर रहे हैं. सरकारी नियमों को दरकिनार कर आवास सहायक बिचौलियों के माध्यम से गांव-गांव घूम वसूली कर रहे हैं. मुखिया ने कहा है कि आवास सहायक कार्यालय में उपस्थिति दर्ज नहीं करते हैं और जनप्रतिनिधियों को कोई तबज्जो नहीं देते हैं. आवास सहायक की मनमानी से ग्रामीणों में रोष है. मुखिया ने बताया कि आवास सहायक के खिलाफ प्रखंड कार्यालय में आवेदन दिया गया, लेकिन स्थानीय अधिकारी कोई ध्यान नहीं देते हैं. मुखिया व ग्रामीणों ने आवास सहायक के कारनामे की जांचोपरांत कार्रवाई करने की मांग की है. आवास सहायक संजीव कुमार ने बताया कि मुखिया की ओर से बेवजह दबाव बनाया जाता है. आरोप बेबुनियाद है. बीडीओ राजीव रंजन सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

