नवगछिया अनुमंडल सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) ऋतुराज प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश, सभी बीडीओ, सीओ, नवगछिया अनुमंडल के जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दल के नेता नवगछिया पुलिस जिला के सभी थानाध्यक्ष और संबंधित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक का उद्देश्य ईद और रामनवमी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराना था. बैठक में एसडीओ ने बताया कि प्रशासन किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह से सतर्क है. सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैदी से ड्यूटी निभाएं. 100 से 120 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है, जो त्योहारों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. ड्रोन कैमरों और वीडियोग्राफी से भी निगरानी रखी जाएगी. एसडीओ ने स्पष्ट किया कि अनुमंडल क्षेत्र में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, और इसे लेकर प्रशासन सक्रिय रूप से जब्ती की कार्रवाई कर रहा है. बिना लाइसेंस के किसी जुलूस को निकलने की अनुमति नहीं दी जायेगी.
फेसबुक और सोशल मीडिया पर विशेष मॉनिटरिंग
फर्जी खबरों व अफवाहों को रोकने के लिए प्रशासन ने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम को सक्रिय कर दिया है. अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन ने अपील की है कि यदि किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलती है, तो वह तुरंत प्रशासन को सूचित करें.चैती नवरात्र रामनवमी व ईद को लेकर शांति समिति की बैठक
कोसी पार ढोलबज्जा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में ढोलबज्जा पंचायत के भगत सिंह चौक पर शांति समिति का बैठक हुई. सभी समुदाय के लोग शामिल हुए. थानाध्यक्ष ने आपसी भाईचारे के बीच शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने की अपील की. डीजे बजाने पर कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि हुड़दंग करने वालों पर पैनी नजर रखी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

